धर्मेंद्र का फार्म हाउस है बेहद खूबसूरत, झील से लेकर हेलीपैड तक है मौजूद- देखें वीडियो

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो अपनी जिंदगी देसी अंदाज में जीना पसंद करते हैं. वह अपने फार्म हाउस पर रहते हैं. जहां धर्मेंद्र ने खेती करते और अपनी गाय-भैंसों को चराते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो अपनी जिंदगी देसी अंदाज में जीना पसंद करते हैं. वह अपने फार्म हाउस पर रहते हैं. जहां धर्मेंद्र ने खेती करते और अपनी गाय-भैंसों को चराते नजर आते हैं. दिग्गज अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं जो अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब दिग्गज अभिनेता ने फैंस को न केवल अपने पालतू पशु दिखाएं हैं बल्कि खूबसूरत फार्म हाउस का दीदार भी करवाया है. 

धर्मेंद्र के फार्म हाउस में पशु-पक्षी के अलावा एक खूबसूरत झील और हेलीपैड भी हैं. जहां उनका प्राइवेट प्लेन खड़ा रहता है. धर्मेंद्र ने इन सब चीजों की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सबसे पहले वह अपने फार्म हाउस के आम दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद धर्मेंद्र एक गाय के बच्चे को चारा खिलाते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही वहीं उनके फार्महाउस पर मुर्गे और मुर्गियां भी हैं, जिन्हें धर्मेंद्र अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में उन्होंने अपने फार्म हाउस की एक झील का भी दीदार करवाया है. 

Advertisement
Advertisement

धर्मेंद्र ने वीडियो में अपना प्राइवेट प्लेन भी दिखाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कब से कितना जानते हैं आप सब मेरे बारे में.' सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

मुंबई: सनी लियोनी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi