सलमान खान की ईद पार्टी में धरम पाजी की बहू ने लगाए चार चांद, साड़ी पहनकर आई देओल खानदान की छोटी बहू

तान्या कई बार बॉबी देओल के साथ भी नजर आती हैं तो ये कपल पैपराजी का फेवरेट बन जाता है. ऐसा इसलिए भी होता है कि ये फैमिली बहुत ही कम लाइम लाइट में रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉबी देओल ने अपने लुक से किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

देओल खानदान के सभी लोग लाइम लाइट में रहना कम ही पसंद करते हैं. यही वजह है कि आप धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) या बॉबी देओल (Bobby Deol) को किसी फिल्मी पार्टी में कम ही देखते हैं. किसी खास दोस्त या करीबी की पार्टी हो तो वो दूसरी बात है लेकिन इसके अलावा ये पार्टियों में शामिल होने वालों में से नहीं हैं. इस परिवार की लेडीज भी कुछ ऐसी ही हैं. सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हों या बॉबी देओल की तान्या ये दोनों भी पैपराजी की नजरों में कम ही आती हैं लेकिन जब भी आती हैं अपनी खूबसूरती और स्टाइल से इंप्रेस कर जाती है.

फिलहाल हम आपको बॉबी देओल की पत्नी तान्या का लेटेस्ट लुक दिखाने जा रहे हैं. तान्या, सलमान खान की ईद पार्टी में पहुंची थीं और यहां नजर आईं तो पैपराजी भी पोज के लिए कहने से खुद को रोक नहीं पाए. तान्या ने एक रफल्ड साड़ी पहनी थी और मेकअप भी काफी मिनिमल था. तान्या ने एथनिक के साथ मॉडर्न ट्रेंड का जो फ्यूजन तैयार किया वो फैन्स को खासा पसंद आया.

Advertisement

तान्या कई बार बॉबी देओल के साथ भी नजर आती हैं तो ये कपल पैपराजी का फेवरेट बन जाता है. ऐसा इसलिए भी होता है कि ये फैमिली बहुत ही कम लाइम लाइट में रहती है. ऐसे में इन्हें जानना और इनकी तस्वीरें देखना फैन्स को अच्छा लगता है. सनी देओल और बॉबी देओल की दूसरी पारी के बाद से तो हर तरफ केवल देओल बॉयज के ही चर्चे हैं. दोनों भाइयों के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है और सनी देओल तो बहुत जल्द जाट के साथ स्क्रीन पर आ ही रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Uddhav Thackeray दुविधा में! समर्थन या विरोध? | Shiv Sena