इस एक्टर की मौत को सदमा मानते हैं धर्मेंद्र, बोले- तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आसपास हैं

अपनी एक्टिंग के दम पर वो पूरी दुनिया के चहेते तो बने ही थे. इसके साथ ही फिल्म इंड्स्ट्री में भी उनके बहुत से दोस्त थे. जो उन्हें दिल से चाहते थे. ऐसे ही यारों में एक नाम शुमार है धर्मेंद्र का.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार को याद कर गमगीन हुए धर्मेंद्र, थ्रो बैक पिक की शेयर
नई दिल्ली:

दिलीप कुमार बॉलीवुड के किसी कोहिनूर से कम नहीं थे. जो एक शानदार और दमदार एक्टर होने के साथ साथ यारों के यार भी थे. अपनी एक्टिंग के दम पर वो पूरी दुनिया के चहेते तो बने ही थे. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके बहुत से दोस्त थे. जो उन्हें दिल से चाहते थे. ऐसे ही यारों में एक नाम शुमार है धर्मेंद्र का. जो दिलीप साहेब की मौत का दर्द आज भी भुला नहीं सके हैं. दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी यानी कि पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र ने एक बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. और, अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी है.  

पंजा लड़ाते दिखे दोनों दोस्त

धर्मेंद्र ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. उसमें वो दिलीप कुमार के साथ पंजा लड़ाते हुए दिख रहे हैं. फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों फुर्सत भरे पलो के बीच अपनी दोस्ती को और मजबूत बना रहे थे. और, कुछ मस्ती भरे पल साथ में बिता रहे थे. पुरानी यादों से भरपूर इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि आज का दिन कितना गमगीन करने वाला और मनहूस दिन है. इस दिन मेरा सबसे प्यारा भाई, आप सब का चहेता अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान दिलीप साहेब हमेशा हमेशा के लिए हम सब को छोड़ कर चले गए. ये सदमा बर्दाश्त तो नहीं होगा. लेकिन खुद को तसल्ली दे लेता हूं कि वो कहीं आस पास हैं.

एक स्वेटर से शुरू हुई दोस्ती

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की दोस्ती का किस्सा बहुत पुराना है. धर्मेंद्र के फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही दिलीप कुमार बड़े स्टार बन चुके थे. मुंबई आने के बाद धर्मेंद्र को दिलीप कुमार से मिलने का मौका मिला. उस वक्त धर्मेंद्र सर्दी के दिनों में भी एक पतली कॉटन शर्ट पहने हुए थे. दिलीप कुमार ने उन्हें स्वेटर दिया. और, खूब सारी बातें की. धर्मेंद्र उनकी सादगी और बड़प्पन के कायल हो गए. उसके बाद से दोनों का मिलना जुलना बढ़ा और दोस्ती गाढ़ी होती गई.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: UP में जुमे की नमाज़ पर कैसा रहा माहौल? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon