इस सुपरहिट फिल्म के बाद धर्मेंद्र बन गए थे 'वर्ल्ड आयरन मैन', पूरी दुनिया में खूब बटोरा था नाम

धरमवीर का म्यूजिक सुपरहिट तो फिल्म ने धर्मेंद्र को दिलाया वर्ल्ड आयरन मैन का अवॉर्ड धर्मेंद्र और जीतेंद्र की पीरियड एक्शन फिल्म धरमवीर 1977 में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान कायम किए और इसके गानों ने लोकप्रियता के कई मुकाम हासिल किए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस सुपरहिट फिल्म के बाद धर्मेंद्र बन गए थे 'वर्ल्ड आयरन मैन'
नई दिल्ली:

Bollywood Gold:  धरमवीर का म्यूजिक सुपरहिट तो फिल्म ने धर्मेंद्र को दिलाया वर्ल्ड आयरन मैन का अवॉर्ड
धर्मेंद्र और जीतेंद्र की पीरियड एक्शन फिल्म धरमवीर 1977 में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान कायम किए और इसके गानों ने लोकप्रियता के कई मुकाम हासिल किए. इस फिल्म के ‘सात अजूबे इस दुनिया के', ‘ओ मेरी महबूबा' और ‘हम बंजारों की बात मत पूछो' गाने बेहद लोकप्रिय हुए. फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था और इसके गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और आनंद बख्शी की कई सुपरहिट जुगलबंदियों से एक धरमवीर के गानों को माना जाता है.

‘हम बंजारों की बात मत पूछो' गाने को लेकर खास बात यह है कि यह मिसिरलू नाम के लोक गीत से प्रेरित है. इस लोक गीत को किसने तैयार किया था, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इसे 1920 के दशक से ही अरेबिक, ग्रीक और यहूदी गीतकार बजाते आ रहे थे. इस तरह फिल्म के लिए यह प्रेरणा बना और गाना दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा गया.
‘हम बंजारों की बात मत पूछो' गाना 1977 की बिनाका गीत माला की सालाना लिस्ट में 10वें नंबर पर रहा था जबकि इसी फिल्म का गाना ‘ओ मेरी महबूबा' तीसरे नंबर पर रहा था. ‘हम बंजारों की बात मत पूछो' को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था, वहीं ‘ओ मेरी महबूबा' गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था. 

धरमवीर को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था जबकि इसके डायलॉग कादर खान ने लिखे. फिल्म में जीतेंद्र और धर्मेंद्र के अलावा जीनत अमान, नीतू सिंह, प्राण, जीवन और रंजीत मुख्य भूमिकाओं में थे. बताया जाता है कि इसी फिल्म की वजह से धर्मेंद्र को वर्ल्ड आयरन मैन पुरस्कार से भी नवाजा गया था. फिल्म 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में भी दूसरे नंबर पर थी.

Featured Video Of The Day
Chintan Research Foundation ने SCO Summit 2025 पर किया संवाद, अध्यक्ष Shishir Priyadarshi से खास बात