धर्मेंद्र किसी भी युवा सितारे की अपेक्षा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपनी जिंदगी के कई अनदेखे पहलुओं की फोटो शेयर करते हैं. धर्मेंद्र की इन फोटो को फैन्स का खूब प्यार भी मिलता है. बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र ने एक लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में धर्मेंद्र को अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ देखा जा सकता है. इस फोटो में बाप-बेटे ने नीले रंग की रजाई ले रखी है और सुकून के साथ सो रहे हैं.
धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'रूहानी सुकून.' धर्मेंद्र और बॉबी देओल की इस फोटो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'लव यू गुरुदेव.' वहीं कोई इस फोटो को बहुत सुंदर तो कोई इसे शानदार बता रहा है. इस तरह धर्मेंद्र और बॉबी देओल का यह क्यूट फोटो फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहा है.
धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 'अपने 2' में भी अभिनय करते हुए देखे जाएंगे.