Dharmendra ने Bobby Deol के साथ शेयर की फोटो, रजाई में सुकून से सोते नजर आए बाप-बेटा

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र ने एक लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में धर्मेंद्र को अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धर्मेंद्र ने बॉबी देओल के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र किसी भी युवा सितारे की अपेक्षा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपनी जिंदगी के कई अनदेखे पहलुओं की फोटो शेयर करते हैं. धर्मेंद्र की इन फोटो को फैन्स का खूब प्यार भी मिलता है. बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र ने एक लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में धर्मेंद्र को अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ देखा जा सकता है. इस फोटो में बाप-बेटे ने नीले रंग की रजाई ले रखी है और सुकून के साथ सो रहे हैं.

धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'रूहानी सुकून.' धर्मेंद्र और बॉबी देओल की इस फोटो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'लव यू गुरुदेव.' वहीं कोई इस फोटो को बहुत सुंदर तो कोई इसे शानदार बता रहा है. इस तरह धर्मेंद्र और बॉबी देओल का यह क्यूट फोटो फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहा है.

Advertisement

धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 'अपने 2' में भी अभिनय करते हुए देखे जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: India vs New Zealand Final में भारत ने न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटके