बॉलीवुड में हैंडसम हंक कहे जाने वाले कई एक्टर हैं लेकिन ऐसे एक्टर कम हैं जो फिटनेस के साथ साथ गजब की खूबसूरती के भी मालिक हों. ऐसे में जब सिनेमाई स्क्रीन पर हैंडसम एक्टरों का जिक्र उठता है तो धर्मेंद्र का नाम सबसे पहले आता है. अपने दौर में धर्मेंद्र ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने एक से बढ़कर हिट फिल्में दी. धर्मेंद्र को पहली मूवी 1960 में मिली. तबसे से लेकर पिछले साल तक धर्मेंद्र लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे हैं. धर्मेंद्र की स्मार्टनेस को लेकर कई बार उनकी हीरोइन तक घबरा जाती थी कि उनके हिस्से की फेम कहीं धर्मेद्र छीन न लें. इस समय धर्मेद्र भले ही उम्रदराज हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस और जिंदादिली अभी भी जवान हैं. जवानी से लेकर अब तक उनकी हर उम्र की खास तस्वीरें धर्मेंद्र की खूबसूरती, स्मार्टनेस और फिटनेस को बयां करती हैं. यहां तक कि उनके बेटे सनी और बॉबी भी पिता की स्मार्टनेस के आगे फीके लगते हैं.  
मल्टीस्टारर फिल्मों में किया काम
धर्मेंद्र ने अपने दौर में लगभग हर बड़े हीरो के साथ काम किया है. कई बड़ी हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी बनी. खासकर हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही और दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. शोले, आंखें, चुपके चुपके, चरस, मेरा गांव मेरा देश, फूल और पत्थर, सीता और गीता, ब्लैकमेल जैसी हिट फिल्में करने वाले धर्मेद्र ने बाद के दौर में मल्टी स्टारर फिल्में भी की.
बेटों के साथ की सुपरहिट फिल्म
पचास सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद धर्मेंद्र ने अपने बेटों के साथ भी फिल्म की. फिल्म का नाम था अपने और ये सुपरहिट साबित हुई. इसके अलावा यमला पगला दीवाना में भी धर्मेंद्र सनी  देओल और बॉबी देओल के साथ दिखे. हाल ही में उन्हें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. धर्मेद्र आजकल सोशल मीडिया पर  लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. वो इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने फार्महाउस पर एक मस्तमौला जिंदगी जीते हैं और अपने फैंस को लगातार अपडेट देते रहते हैं.     
1960 से लेकर अब तक धर्मेंद्र की 65 तस्वीरें, एक्टर की स्मार्टनेस के सामने बेटे भी लगेंगे फीके
अपनी खूबसूरती और स्मार्टनेस के साथ साथ धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उनकी स्मार्टनेस के आगे उनके स्टार बेटे भी फीके लगते हैं.
विज्ञापन
                
                                            Read Time:
                                            2 mins
                                        
                                    1960 से लेकर अब तक धर्मेंद्र की 65 तस्वीरें, बेटे भी लगेंगे फीके
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: चरमपंथी वाले बयान पर Asaduddin Owaisi का Tejashwi Yadav  पर पलटवार
                                                    Topics mentioned in this article