इन साउथ स्टार्स के तलाक की खबरों ने तोड़ा फैंस का दिल, किसी का 3 तो किसी का 18 साल चला रिश्ता

एक्टर धनुष ने हाल ही में बताया कि वे ऐश्वर्या के साथ अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ रहे हैं. इससे पहले भी साउथ के कई सितारे अपनी शादी का अंत का चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साउथ के इन सितारों का हो चुका है तलाक
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय फिल्मों के बेहद चर्चित अभिनेता धनुष ने हाल ही में ऐश्वर्या रजनीकांत से अपनी शादी तोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. ऐश्वर्या और धनुष की शादी 18 साल पुरानी है. ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं और धनुष साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों का भी एक बेहद चर्चित नाम हैं. ये पहला मामला नहीं है जब साउथ फिल्मों के सितारे इस तरह अलग हुए हों. इसके पहले भी कई सितारे अपने जीवनसाथी से अलग हो चुके हैं. आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ  मशहूर सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं. 

सामंथा-नागा चैतन्य 

साल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने महज चार साल बाद अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया पर एक दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया था. इन दोनों कलाकारों की शादी चार साल पूरे होने से चार दिन पहले ही टूट गई थी. 

नागार्जुन-लक्ष्मी दग्गुबती

 साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की शादी भी साल 1990 में टूट चुकी है. साल 1984 में नागार्जुन ने लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी, जिनसे 1990 में उन्होंने तलाक ले लिया. बाद में नागार्जुन का अमाला से रिश्ता जुड़ा और 1992 में उन्होंने दूसरी शादी की.

Advertisement

सौंदर्या-अश्विन रामकुमार

ऐश्वर्या रजनीकांत की बहन सौंदर्या की शादी भी एक बार टूट चुकी है. हालांकि उन्होंने बाद में दूसरी शादी भी कर ली. रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार के साथ आपसी सहमति से 2016 में तलाक लिया था.

Advertisement

प्रभु देवा- रामलता

एक्टर प्रभु देवा ने 1995 में रामलता के साथ विवाह किया था, जबकि 2011 में वे पत्नी से अलग हो गए. बाद में प्रभु देवा नयनतारा को डेट कर रहे थे, हालांकि उनके साथ भी प्रभु का ब्रेकअप हो गया. 

Advertisement

प्रकाश राज-ललिता कुमारी 

साउथ एक्टर प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से साल 1994 में शादी रचाई थी. 15 सालों तक चले इस रिश्ते का अंत साल 2009 में तलाक के साथ हुआ. प्रकाश राज ने बाद में दूसरी शादी भी कर ली. कोरियोग्राफर पोनी वर्मा उनकी दूसरी पत्नी हैं. 

Advertisement

पवन कल्याण-रेनू 

तीन साल की शादी में दो बच्चों के पिता बन चुके एक्टर पवन कल्याण ने रेनू को 2012 में तलाक दे दिया था. इससे पहले  1997 में उन्होंने नंदिनी से अरेंज मैरिज की थी, जिनसे उनका 2008 में तलाक हो गया था.

ये भी देखें: बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कैजुअल लुक में आए नजर, जिम के बाहरस्‍पॉट हुए सूरज पंचोली

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया