इस फिल्म के लिए धनुष और रश्मिका ने कचरे के ढेर के बीच बिताए 7 घंटे

फिल्म कुबेरा के सॉन्ग और टीजर लांच के लिए फिल्म की कास्ट मुंबई पहुंची जहां रश्मिका मंदाना, धनुष, नागार्जुन, जिम सरभ और दिलीप ताहिल ने इस लांच में हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म के लिए धनुष और रश्मिका ने कचरे के ढेर के बीच बिताए 7 घंटे
नई दिल्ली:

फिल्म कुबेरा के सॉन्ग और टीजर लांच के लिए फिल्म की कास्ट मुंबई पहुंची जहां रश्मिका मंदाना, धनुष, नागार्जुन, जिम सरभ और दिलीप ताहिल ने  इस लांच में हिस्सा लिया. धनुष इस फिल्म में एक भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं  और जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका यादगार पल क्या था तो उन्होंने कहा  “हमने डम्पयार्ड में 6-7 घंटे शूट किया और रश्मिका बिलकुल ठीक थी, और मैं कह रहा था, ‘ये क्या है?' (ऐसा कहते हुए धनुष अपनी नाक ढक रहे थे )

धनुष आगे कहते हैं “ और रश्मिका ने कहा, ‘सर, मुझे कुछ भी स्मेल नहीं आ रही' (रश्मिका हंसने लगती है). ऐसी बहुत सी बातें हुईं. मैंने बहुत कुछ पढ़ा कि ये एक बड़ा चैलेंज होगा, हम वहां थे, कभी मास्क पहनकर तो कभी बिना मास्क के, लेकिन सच में वो इतना बड़ा मुद्दा नहीं था, सब ठीक था. लेकिन उस दुनिया का एक और पहलू देखना, जिससे हम आम तौर पर वाकिफ नहीं होते, आप हमेशा अपनी कंफर्ट जोन में होते हो, जहां सब कुछ आसान होता है, जहां आप सुरक्षित होते हो, कम से कम हममें से कुछ लोग तो बहुत सुरक्षित होते हैं.लेकिन मेरा मतलब है कि मैं वहीं से आता हूं, मेरी जड़ें बहुत साधारण और विनम्र रही हैं. आज मैं यहां हूं भगवान की कृपा से. मैंने वो दुनिया देखी है, और उसे फिर से देखना, उस दुनिया में वापस जाना, ये अनुभव बहुत ज्ञानवर्धक और भावुक करने वाला था. मैं इस फिल्म का बहुत आभारी हूं कई कारणों से, लेकिन बचपन की यादों में मुझे वापस ले जाना भी उनमें से एक बहुत बड़ा कारण था.”

जब रश्मिका से उनका पसंदीदा पल पूछा गया तो उन्होंने भी फिल्म के इसी दृश्य को यादगार  बताया, उन्होंने कहा “ फिल्म ‘कुबेरा' में बतौर एक्टर  मेरा सबसे खास अनुभव मेरे लिए डम्पयार्ड में लगभग 6 घंटे बिताना था,. क्योंकि जैसा कि धनुष सर ने कहा, इसने हमें किसी तरह हमारी जड़ों से फिर से जोड़ा. यह फिल्म एक तरह से आंखें खोलने वाली थी, लेकिन साथ ही इस फिल्म में काम करने का, इस किरदार के साथ काम करना का मेरा सौभाग्य है और शेखर कामुला सर का अपने अभिनेताओं को हमेशा वास्तविक स्थानों पर ले जाने का तरीका है , वे सेट नहीं बनाते. तो हम वास्तव में गोरिल्ला शूटिंग कर रहे थे”. कुबेरा 20 जून को रिलीज हो रही है और इसके निर्देशक हैं शेखर कमूला, साथ ही इस फिल्म का संगीत भी ख़ास हैं क्योंकि इसके संगीतकार हैं मशहूर संगीतकार डीएसपी .
 

Featured Video Of The Day
Bihar New Cabinet: CM बनेंगे नीतीश, BJP के कोटे से होंगे 15-16 मंत्री..मंत्रिमंडल गठन का Formula तय!
Topics mentioned in this article