धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का ऑफिशियल तौर पर हुआ तलाक, चेन्नई फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी

दक्षिण भारतीय सिनेमा के चर्चित अभिनेता-निर्देशक धनुष और निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत का आधिकारिक तलाक हो गया है. 27 नवंबर, 2024 को चेन्नई फैमिली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत आधिकारिक तौर पर हुए अलग
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय सिनेमा के चर्चित अभिनेता-निर्देशक धनुष और निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत (Dhanush and Aishwarya Rajinikanth divorce) का आधिकारिक तलाक हो गया है. 27 नवंबर, 2024 को चेन्नई फैमिली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दी. 18 साल तक साथ रहने के बाद, दोनों ने आपसी मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला लिया. इनके दो बेटे, यात्रा और लिंगा हैं. इस साल की शुरुआत में, धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी अलगाव की घोषणा की थी और जनवरी 2022 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, दोनों ने कोर्ट की सुनवाई में तीन बार भाग नहीं लिया, लेकिन 21 नवंबर को दोनों ने चेन्नई कोर्ट में इन-कैमरा कार्यवाही में भाग लिया.

परिवार न्यायालय की जज शुभादेवी ने धनुष और ऐश्वर्या से उनके फैसले के बारे में पूछा. दोनों ने अपनी इच्छा जताई कि वे अलग होना चाहते हैं, जिसके बाद जज ने 27 नवंबर को अंतिम निर्णय सुनाया. धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी 2004 में चेन्नई में एक भव्य समारोह में हुई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. ऐश्वर्या, अभिनेता रजनीकांत और उनकी पत्नी लता रजनीकांत की बेटी हैं, जबकि धनुष, निर्देशक कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के बेटे हैं.

17 जनवरी 2022 को, धनुष और ऐश्वर्या ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा था, "18 साल की दोस्ती, पति-पत्नी और माता-पिता के रूप में एक साथ बिताए गए समय के बाद, हम दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. यह यात्रा समझ, समायोजन और विकास की रही है. कृपया हमारे इस निर्णय का सम्मान करें और हमें इस कठिन समय में प्राइवेसी दें." तलाक के बाद भी, धनुष और ऐश्वर्या अपने दोनों बच्चों की संयुक्त कस्टडी में सहमति से पालन-पोषण कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Delhi Police ने London में बैठे Gangster Kapil Sangwan के 7 शूटरों को किया गिरफ्तार, बड़ी गैंगवार टली