Dhanteras 2023 : धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ है ये मुहूर्त, इस दिन को यूं खास बनाते हैं आपके फेवरेट स्टार

Dhanteras 2023: जब भी दिवाली आती है, तब उससे दो दिन पहले धनतेरस मनाई जाती है यानी कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रियोदशी तिथि धनतेरस के रूप में मनाई जाती है. जानें सितारे कैसे मनाते हैं धनतेरस.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dhanteras 2023: जानें सितारे कैसे मनाते हैं धनतेरस
नई दिल्ली:

Dhanteras 2023: जब भी दिवाली (Diwali) आती है, तब उससे दो दिन पहले धनतेरस मनाई जाती है यानी कि कार्तिक माह (Kartik Maas 2023) के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रियोदशी तिथि धनतेरस (Dhanteras) के रूप में मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन समुद्र मंथन (Samudra Manthan) से भगवान धन्वंतरि (Dhanwantri Bhagwan) सबके सामने प्रकट हुए. जिनका पूजन करना सुख समृद्धि तो लेकर आता ही है. साथ ही धन से जुड़ी तंगी या परेशानी को भी कम कर सकता है. इस विश्वास के साथ लोग इस दिन सोने या चांदी का सिक्का या गहने भी खरीदते हैं.  इस साल धनतेरस मनाने की तिथि है 10 नवंबर 2023 और सबसे शुभ समय (Dhanteras 2023 Shubh Muhutat) है दोपहर के 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी कि 11 नवंबर की रात 01 बजकर 35 मिनट तक. खरीदारी करने का सबसे शुभ समय शाम 05 बजकर 06 मिनट पर बन रहा है. जिसे प्रीति योग भी कहा जा रहा है. आइए जानते हैं आपके चहेते सितारे किस तरह मनाते हैं धनतेरस का त्योहार.

धनतेरस 2023: सितारों का धनतेरस

धन के देवता को प्रसन्न करने वाले इस दिन को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हर साल खास तरह से मनाते हैं और अपनी खुशी फैन्स के साथ साझा भी करते हैं.आइए जानते हैं सितारे धनतेरस (Dhanteras 2023) कैसे मनाते हैं.

धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए ट्विकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था साल का सबसे अच्छा समय और सभी का घर में रहना बहुत प्यारा है, धनतेरस की शुभकामनाएं.

कार्तिक आर्यन ने भी अपने धनतेरस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उनकी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंमने धनतेरस की पूजा की उसके बाद इस खास दिन की शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement

टीवी इंड्स्ट्री की सेलिब्रेटी किश्वर मर्चेंट और पति सुयश राय भी धनतेरस (Dhanteras) की बधाई देने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

रश्मि देसाई ने एकदम अलग अंदाज में धनतेरस की शुभकामनाएं (Dhanteras Wishes) दी. किसी ट्रेडिशनल तस्वीर को शेयर करने की जगह रश्मि देसाई ने अपनी ही कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की और शुभकामना दीं.पंचायत वेब सीरीज के बिनोद भी धनतेरस मनाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?
Topics mentioned in this article