धनाश्री वर्मा ने कुछ इस तरह दी नोरा फतेही को डांस में टक्कर, 'डांस मेरी रानी' गाने पर किया ऐसा डांस झूमने लगे लोग

इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा अपने डांस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. धनाश्री अपने शानदार डांस वीडियोज़ से इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनाश्री वर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा अपने डांस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. धनाश्री अपने शानदार डांस वीडियोज़ से इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं. धनाश्री सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और अक्सर अपने एनर्जेटिक डांस वीडियोस पोस्ट करती रहती हैं. कभी पति युजवेंद्र चहल उनके डांस पार्टनर बन जाते हैं तो कभी उनकी मां. इन दिनों धनाश्री का लेटेस्ट डांस वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. धनाश्री के इस वीडियो को देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धनाश्री वर्मा का लेटेस्ट डांस वीडियो देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. इस जबरदस्त डांस वीडियो का एक एक स्टेप और डांस मूव्स देखने लायक है. धनाश्री वर्मा के इस डांस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में 'नाच मेरी रानी' गाने पर धनाश्री वर्मा थिरकती हुई नजर आ रही हैं.  इस डांस वीडियो में धनाश्री के एनर्जी लेवल का कोई जवाब नहीं है. धनाश्री का डांस जितना जबरदस्त है, उनके फेशियल एक्सप्रेशंस भी उतने ही लाजवाब हैं.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इंसटैंटबॉलिवुड ने कैप्शन में लिखा, डांस विद धनाश्री . यह कहना गलत नहीं होगा कि नोरा फतेही के इस गाने पर धनाश्री ने डांस कर कांटे की टक्कर दी है. धनाश्री के डांस वीडियो पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें अमेजिंग बता रहा है तो कोई माइंड ब्लोइंग. वहीं ज्यादातर फैंस धनाश्री के बालों पर फिदा हो गए. किसी ने कहा कि बेहद खूबसूरत बाल हैं तो किसी ने धनाश्री के बालों की खास अंदाज में तारीफ कर दी. 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill