धनाश्री वर्मा ने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ गाने पर किया Dance, वायरल हुआ ब्लैक एंड व्हाइट Video

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Dance) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पुराने गाने पर साड़ी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने लाजवाब डांस के लिए जानी जाती हैं. उनके द्वारा शेयर किये गए वीडियोज झट से वायरल हो जाते हैं. धनाश्री को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. लोग उनके डांस को काफी पसंद करते हैं और अक्सर उनके डांस वीडियो की डिमांड करते हुए देखे जाते हैं. इसी क्रम में अब धनाश्री (Dhanashree Verma Dance) का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे एक पुराने गाने पर साड़ी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

धनाश्री (Dhanashree Verma Dance Video) वर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को धनाश्री ने ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट दिया है. वीडियो में वे किशोर कुमार के गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' पर शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं. धनाश्री का यह वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. वे कमेंट के जरिए इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. महज कुछ देर पहले शेयर किये गए इस वीडियो को अभी तक 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. धनाश्री के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कभी चहल के साथ भी नाच लिया करो'. तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘डांसिंग क्वीन'.

Advertisement

हाल ही में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Photos) का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन ‘बुर्ज खलीफा' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आई थीं. बता दें, पिछले साल धनाश्री और युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई