Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal के साथ मनाया पहला करवा चौथ, फैन्स बोले- मैच में युजी की जरूरत थी

टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. जब धनाश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ करवा चौथ की फोटो शेयर की तो फैन्स के यूं रिएक्शन आए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धनाश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग शेयर की करवा चौथ की फोटो
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. भारत ने 20 ओवर में 151 रन बनाए थे. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बहुत ही आराम से इस टारगेट को हासिल कर लिया. बाबर आजम और रिजवान को भारतीय गेंदबाज बीट भी नहीं कर पाए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच जिता दिया. कल करवा चौथ का व्रत भी था. युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं. इन फोटो पर फैन्स के भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

धनाश्री वर्मा ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वह छन्नी में चहल का चेहरा देखती नजर आ रही हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने लिखा है, 'हैप्पी करवा चौथ. मेरा फेवरिट क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.' इन फोटो को छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Advertisement

लेकिन कुछ ऐसे भी फैन्स है जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में युजवेंद्र चहल को मिस करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने पूछा है कि चहल को मैच खेलने के लिए क्यों नहीं भेजा. एक फैन ने कहा है कि युजी आज मैच में आपकी बहुत याद आई. अधिकतर फैन मान रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के इस मैच में युजवेंद्र चहल की सख्त दरकार थी. 
 

Advertisement

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla