बॉक्स ऑफिस पर सैयारा के तूफान के बीच अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. सन ऑफ सरदार 2 जहां अजय की पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार का अगला भाग है वहीं धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी. ये दोनों ही पिछली हिट फिल्मों के सीक्वल हैं और इन्हें लेकर फैंस काफी उम्मीद कर रहे हैं. सन ऑफ सरदार और धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की थी और मेकर्स इस बार भी इनके सीक्वल से भारी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि धड़क और सन ऑफ सरदार दोनों फिल्मों के पहले पार्ट का बजट कितना था और बजट की तुलना में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन किया था.
सन ऑफ सरदार ने कर दिया था मेकर्स को मालामाल
अजय देवगन, संजय दत्त, जूही चावला और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में रिलीज हुई थी.सन ऑफ सरदार का कुल बजट 30 करोड़ रुपए बताया जाता है. भाई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 161 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. सन ऑफ सरदार बदले और प्यार पर आधारित फिल्म थी जिसमें संजय दत्त और अजय देवगन को जानी दुश्मन दिखाया गया था और अजय देवगन के लव इंटरेस्ट के रूप में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया था. इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी के साथ साथ जबरदस्त एक्शन और स्टंट भी दिखाए गए थे.
धड़क से जाह्नवी कपूर ने किया था डेब्यू
वहीं अगर करण जौहर की फिल्म धड़क की बात करें तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया था. 2018 में आई इस फिल्म का बजट 41 करोड़ रुपए बताया जाता है. जबकि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 110 करोड़ की कमाई की थी. धड़क इससे दो साल पहले आई मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी और इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे.
धड़क और सन ऑफ सरदार ने बनाए थे कमाई के रिकॉर्ड, अब परीक्षा धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 की
कल दो बड़ी फिल्मों यानी सन ऑफ सरदार और धड़क के सीक्वल यानी पार्ट 2 रिलीज होने जा रहे हैं. ऐसे में इन फिल्मों के पहले पार्ट की कमाई और बजट के बारे में जानना जरूरी है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
धड़क और सन ऑफ सरदार ने बनाए थे कमाई के रिकॉर्ड
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Attack के बाद दिल्ली CM रेखा गुप्ता की पहली रैली में भी हंगामा | BREAKING
Topics mentioned in this article