खत्म हुआ इंतजार इस दिन रिलीज होगी 'देवरा', एक बार फिर साउथ की फिल्म में खतरनाक विलेन बनेंगे सैफ अली खान

Devara Release Date: साउथ की फिल्म 'देवरा' लंबे समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. जबकि विलेन के रोल में सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'देवरा' की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

Devara Release Date: साउथ की फिल्म 'देवरा' लंबे समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. जबकि विलेन के रोल में सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं. 'देवरा' से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. साउथ की यह फिल्म अलग-अलग पार्ट में आनी है. ऐसे में अभी 'देवरा' का पहला पार्ट रिलीज होगा, जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. साउथ की यह फिल्म बॉलीवुड के कई सितारों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए तैयार हैं.

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' इस साल दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा खुद जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया के जरिए की है. जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जूनियर एनटीआर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'देवरा' का नया पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. 

Advertisement

'देवरा' एक एक्शन और साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है. जबकि फिल्म का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है और इसे नंदामुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 'देवरा' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. बीते दिनों फिल्म का बीजीएम गाना 'ऑल हेल द टाइगर' भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे फैंस फिल्म के लिए और भी उत्साहित हो गए.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India