जूनियर एनटीआर की मूवी देवरा पार्ट 1 इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. रिलीज से पहले इस फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. देवरा पार्ट 1 इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक है, ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए कितनी कमाई करनी होगी यह आज हम आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. आमतौर पर एक फिल्म को हिट कभी माना जाता है कि जब वह अपने बजट से दोगुनी कमाई करती है. ऐसे में जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी है. हालांकि अमेरिका में देवरा पार्ट 1 को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 पर नेटफ्लिक्स ने अच्छा खासा इंवेस्टमेंट किया है. फिल्म के राइट्स इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 155 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जिसके बाद यह किसी भी तेलुगू मूवी की अब तक की सबसे महंगी डील बन गई है. जो किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए की गई है. इतना ही नहीं देवरा पार्ट वन ने इस मामले में तलपति विजय की लियो और रजनीकांत की फिल्म जेलर की भी पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों फिल्मों के राइट्स 120 और 100 करोड़ रुपये में बिके थे.