Devara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने रिलीज से 10 दिन पहले ही कर डाली 14 करोड़ की कमाई, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसे बढ़ा रही कदम

Devara Box Office Collection: एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान की देवरा 27 सितबंर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म ने प्री सेल से ही मोटी कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Devara Box Office Collection: देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Devara Box Office Collection: कोरातला शिवा निर्देशित और एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान की देवरा 27 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में चेन्नई में देवरा की प्रेस मीट रखी गई थी. इस मौके पर देवरा की टीम के कई सदस्यों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए. फिल्म की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कहा, 'चेन्नई मेरे लिए बहुत खास है. मेरी मां (श्रीदेवी) के साथ चेन्नई की कई यादें जुड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मां को दिया. मैं उतनी ही मेहनत करूंगी. 'देवरा' मेरे लिए एक खास फिल्म है. यह आपको भी पसंद आएगी.' 

देवरा के एक्टर जूनियर एनटीआर ने बताया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मैंने कुचुपुड़ी चेन्नई में सीखी. शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि 'देवरा' मेरे लिए कितनी खास है. फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी क्रू को धन्यवाद. ये फिल्म सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि आप सभी के लिए खास होगी. इसे सिनेमाघरों में जरूर देखें. जाह्नवी की बेहतरीन परफॉर्मेंस आपको पसंद आएगी. तमिल निर्देशकों के बीच वेट्रिमरन सर के साथ एक फिल्म बनाने की इच्छा है.'

देवरा पार्ट 1 की रिलीज को सिर्फ 10 दिन बचे हैं.  देवरा को प्रीमियर प्री-सेल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देवरा ने अपने यूएसए प्रीमियर प्री-सेल के सिर्फ 10 दिनों में 45,000 टिकट बेच डाले हैं, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अकेले उत्तरी अमेरिका में, फिल्म ने 1.75 मिलियन डॉलर (लगभग 14.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है) से ज्यादा के टिकट बेचे हैं. देवरा के बजट की बात करें तो यह 200-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump