Devara Box Office Collection Day 5: हर दिन बुरे हालात से गुजर रही है देवरा, अब तक कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपये

Devara Box Office Collection Day 5:पहले वीकेंड के बाद जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरे दिनों को सामना कर रही है. देवरा ने अपने पहले मंगलवार को उम्मीद से काफी कम कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Devara Box Office Collection Day 5: हर दिन बुरे दिन से गुजर रही है देवरा
नई दिल्ली:

Devara Box Office Collection Day 5: देवरा पार्ट 1 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले यह फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी. इतना ही नहीं विदेशों में देवरा को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन पहले वीकेंड के बाद जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरे दिनों को सामना कर रही है. देवरा ने अपने पहले मंगलवार को उम्मीद से काफी कम कमाई की है. जिसके चलते यह फिल्म अभी तक इंडिया में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो देवरा ने अपने पहले मंगलवार को सिर्फ 7.64 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने 82.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन देवरा का कलेक्शन घटकर 38.2 करोड़ रुपये रह गया. तीसरे दिन इस फिल्म ने 39.9 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 12.75 था. इस तरह जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने चार दिन में 180.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

Advertisement

बात करें फिल्म देवरा की तो देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर की है. वो सैफ अली खान के साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं. फिर एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है. लेकिन ये बात सैफ अली खान को पसंद नहीं आती है. फिर इस सब के बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है. लेकिन समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को देवरा बख्शता नहीं है. यही है देवरा की कहानी जिसे लगभग तीन घंटे में दिखाया गया है. कहानी में नयापन नहीं है. चीजें बहुत ज्यादा स्वाभाविक हैं और हो सकता है इस फिल्म का अंत आपको बाहुबली एक की याद दिला दे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी