Devara Box Office Collection Day 1: देवरा ने शैतान और फाइटर को चटाई धूल, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Devara Box Office Collection Day 1: देवरा को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब जूनियर एनटीआर की फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Devara Box Office Collection Day 1: देवरा ने शैतान और फाइटर को चटाई धूल,
नई दिल्ली:

Devara Part 1 Box Office Collection Day 1: आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा लेकर आए हैं. इस फिल्म के दो पार्ट है. पहला पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. बीते दिनों देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं. देवरा को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब जूनियर एनटीआर की फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Devara Part 1 Box Office Collection Day 1)

मिल रहे ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म देवरा ने अपने पहले दिन 40 से 45 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. यह कमाई फिल्म की इंडिया के अंदर हुई है. हालांकि यह अभी देवरा के अनुमानित आंकड़े है. पूरे आंकड़े अभी आने बाकी हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि दुनियाभर में देवरा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है. लेकिन इंडिया की पहले दिनों की कमाई में देवरा ने अजय देवगन की शैतान और ऋतिक रोशन की फाइटर को पीछे छोड़ दिया है. बात करें फिल्म देवरा की तो देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर की है. वो सैफ अली खान के साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं. 

फिर एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है. लेकिन ये बात सैफ अली खान को पसंद नहीं आती है. फिर इस सब के बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है. लेकिन समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को देवरा बख्शता नहीं है. यही है देवरा की कहानी जिसे लगभग तीन घंटे में दिखाया गया है. कहानी में नयापन नहीं है. चीजें बहुत ज्यादा स्वाभाविक हैं और हो सकता है इस फिल्म का अंत आपको बाहुबली एक की याद दिला दे.

Featured Video Of The Day
Gaza के बाद अब Putin की बारी? | Trump का Ukraine War Plan EXPOSED | Tomahawk Attack का डर?