Deva box office collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रेंगकर चल रही है शाहिद कपूर की देवा, छठे दिन फिल्म की हुई इतनी कमाई

Deva box office collection Day 6: शाहिद कपूर की फिल्म देवा एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहिद कपूर की देवा की कमाई छठवें दिन पड़ी पस्त
नई दिल्ली:

Deva box office collection Day 6: शाहिद कपूर की देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज था और उम्मीद की जा रही थी कि ये शानदार कलेक्शन कर सकती है. मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है. फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं हो रहा है. फिल्म के लिए बजट भी निकालना मुश्किल हो रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. अब छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और इसने अपने बजट के आधे की कमाई कर ली है.

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6

देवा के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने छठे दिन सिर्फ 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़, दूसरे दिन 6.4 करोड़, तीसरे दिन 7.25 करोड़, चौथे दिन 2.75 करोड़ और पांचवें दिन 2.4 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.65 करोड़ हो गया है.

बजट के आधे की कमाई की

बता दें शाहिद कपूर की देवा 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म अब तक अपने बजट के आधे की ही कमाई कर पाई है. देवा के लिए अपना बजट पूरा करना बहुत मुश्किल है. इस हफ्ते शुक्रवार को दो फिल्में लवयापा और बैडएस रवि कुमार रिलीज होने जा रही है. इन दो फिल्मों की वजह से देवा का हाल बॉक्स ऑफिस पर और बुरा होने वाला है.

देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और गिरीश कुलकर्णी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये मलयालम फिल्म का रीमेक है. देवा को मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रूज ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पहले दिन के बाद लग रहा था कि ये कलेक्शन शानदार होने वाला है मगर ऐसा हो नहीं पाया है. देवा को स्काई फोर्स से टक्कर मिली है.

Featured Video Of The Day
Faiz Khan Vs Waris Pathan: Vande Mataram पर फैज खान ने वारिस पठान की बोलती बंद कर दी!