एवरग्रीन और सबसे हैंडसम हीरो हैं देवानंद, 80 अनदेखी तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- आज भी नहीं है कोई मुकाबला

बॉलीवुड के हैंडसम और एवरग्रीन सुपरस्टार देव साहब की दोस्तों और फैमिली के साथ अनदेखी तस्वीरें देख आप भी उन्हें याद किए बिना नहीं रह पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देवानंद की नहीं देखी होंगी यह अनदेखी 80 तस्वीरें
नई दिल्ली:

देवानंद जिन्हें पूरा बॉलीवुड एवरग्रीन देव के नाम से जानता है, वो कभी किसी नजर के सामने बिना तैयार हुए नहीं पहुंचे. उनके लिए तो कहा ही ये जाता था कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले वो तैयार होते थे. अपने बाल संवारते, पसंदीदा कैप लगाते और उसके बाद ही कमरे से बाहर निकलते थे. उनके लिए उनके फैन्स की निगाहें भी किसी कैमरे से कम नहीं थी जिनका सामना उन्होंने कभी अस्त व्यस्त हालत में करना मुनासिब नहीं समझा. वो अपनी एवरग्रीन इमेज को हमेशा बरकरार रखना चाहते थे. लेकिन कैमरा तो भई कैमरा ही है. कब क्या कैप्चर कर जाए, क्या पता. देवानंद की भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें यूट्यूब पर मौजूद हैं जो आपने शायद ही पहले कभी देखी होंगी.

दोस्तों के साथ मजाकिया अंदाज

वैसे देव साहब की हमेशा कोशिश यही  रही कि वो कैमरे के आगे  टिप टॉप और हैंडसम ही नजर आएं. इसमें कोई शक भी नहीं कि वो इस कोशिश में कामयाब भी रहे. लेकिन दोस्तों के साथ देवानंद का मस्तमौला अंदाज भी नजर आ ही जाता था. ऐसी ही कुछ तस्वीरें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. जिसमें से एक में  देवानंद दिलीप कुमार की प्लेट से कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि दिलीप कुमार किसी और चीज में मशगूल हैं और देवानंद चुपचाप उनकी प्लेट से कुछ खा रहे हैं. राजकपूर के  साथ भी उनके कुछ बेहतरीन और अनसीन फोटोज आपको  इस वीडियो में नजर आएंग. कुछ प्लेबैक  सिंगर्स और कंपोजर के साथ भी उनका मिलना जुलना दिखाई देगा.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी