देव आनंद की 'नो' ने बना डाला इस एक्टर का करियर, पहले कहलाया 'एंग्री यंगमैन' और फिर बना 'डॉन'

देव आनंद को बॉलीवुड का सदाबहार कलाकार कहा जाता था. लेकिन आप जानते हैं उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ना कहा था, जिन्होंने एक सितारे को सुपरस्टार बना डाला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देव आनंद ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों से किया था इनकार
नई दिल्ली:

हर किसी की जिंदगी में ऐसे फैसले होते हैं, जिनपर शायद बाद में सोचने पर पछतावा होता है. इसी तरह अपने एक्टिंग करियर मे कई बॉलीवुड सितारे ऐसे होते हैं जो कुछ फिल्मों को कुछ मजबूरियों के चलते मना कर देते हैं. लेकिन बाद में यही फिल्में हिट भी हो जाती हैं. ऐसा एक आधे सितारे के साथ नहीं बल्कि अधिकतर सितारों के साथ होता है. ऐसे में ही किसी की नो दूसरे की येस बनकर फायदा का सौदा साबित होती है. ऐसा ही कुछ देव आनंद के मामले में भी देखा जा सकता है. उन्होंने जिन दो फिल्म को करने से मना कर दिया था, उन्होंने फिल्मों ने एक एक्टर को सुपरस्टार बना डाला.

1973 में जंजीर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा के एंग्री यंगमैन का खिताब हासिल किया. लेकिन आप जानते हैं, इस फिल्म को प्रकाश मेहरा पहले देव आनंद के साथ बनाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. इसके अलावा राजेश खन्ना और धर्मेंद्र से भी बात हुई, लेकिन बात नहीं बनीं. आखिर में यह फिल्म अमिताभ बच्चन के पास गई, और उनकी तकदीर ही बदल गई. इस फिल्म से पहले तक अमिताभ बच्चन एक सोलो हीरो के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर सके थे.

अमिताभ बच्चन के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म भी पहले देव आनंद को ऑफर हुई थी.यह फिल्म थी, डॉन जो 1978 में रिलीज हुई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म चंद्र बरोट ने डायरेक्ट किया था. लेकिन पहले वह इस फिल्म को लेकर देव आनंद के पास भी गए थे. लेकिन उनसे नो सुनने के बाद ही वह अमिताभ बच्चन के पास गए और यह एक बड़ी हिट साबित हुई. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army