देव आनंद ने किया लॉन्च, अब है देश के सबसे अमीर घराने की बहू, आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या?

 कभी अमेरिका में आए भूकंप में फंस गई थी यह एक्ट्रेस, फिर जिस शख्स ने फोन करके इसका हालचाल पूछा तो उसी से शादी कर बॉलीवुड छोड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कई हिट फिल्में में काम कर चुकी है यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Who Is This Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार देव आनंद ने कई एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर लॉन्च किया है. देव आनंद खुद तो स्टार थे ही और जिन-जिन एक्ट्रेस और एक्टर्स को उन्होंने फिल्मों में लॉन्च किया, वो भी किसी स्टार से कम नहीं रहे हैं. देव आनंद के लॉन्चिंग स्टार्स में एक नाम उस एक्ट्रेस का भी है, जो देश के सबसे अमीर घराने में से एक की बहू हैं. इस एक्ट्रेस ने साल 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. यहां इस एक्ट्रेस ने मिस बिकिनी और मिस फोटोजेनिक का अवार्ड जीता था. इसके बाद देव आनंद ने इस एक्ट्रेस को साल 1978 में अपनी एक फिल्म देश-परदेस के लिए साइन कर लिया था. देव आनंद को इस एक्ट्रेस को मनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 

कौन है ये हसीना?
मिस फोटोजेनिक का अवार्ड जीतने के बाद यह एक्ट्रेस पेरिस जाकर फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती थी, लेकिन इससे पहले देव आनंद ने इस एक्ट्रेस को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीना मुनीम हैं, जो अंबानी घराने के परिवार की बहू है. टीना की 9 बहनें और 1 भाई है. टीना सबसे छोटी हैं.  टीना ने डेब्यू फिल्म के बाद कई फिल्मों में काम किया और शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया. टीना ने अपने 13 साल के छोटे फिल्मी करियर में कर्ज, रॉकी, और सौतन जैसी हिट फिल्मों में काम किया. टीना को आखिरी बार साल 1991 में आई फिल्म जिगरवाला में देखा गया था.
 

Advertisement

क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री?

बता दें, टीना अपनी खूबसूरती के चलते देशभर में मशहूर थीं. वहीं, 1986 में एक वेडिंग फंक्शन में टीना की मुलाकात अनिल अंबानी से हुई थी. टीना अपनी पहली मुलाकात तक भी रिलायंस इंडस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी. टीना को पहली ही मुलाकात में अनिल भा गये थे, लेकिन अनिल के घरवाले टीना के एक्ट्रेस होने के चलते इस रिश्ते के खिलाफ थे. अनिल ने टीना से दूरी बना ली, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा धक्का लगा. वहीं, 1989 में अमेरिका में एक भूकंप आया था और उस वक्त टीना वहीं थीं. अनिल ने फोन कर टीना का हाल-चाल लिया. फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई और 1991 में दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद टीना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: Yogi Adityanath के राज में पुलिस एनकांउटर का Data जारी, 238 अपराधी मारे गए