करमचंद और ब्योमकेश बख्शी को टक्कर देने आ गई साउथ की ये लेडी जासूस, अब तक के सबसे खतरनाक केस को करेगी सॉल्व

अगर आपको भी जासूसों पर बनी फिल्म देखने का शौक है तो आपके लिए जल्द ही लेडी जासूस पर बनी फिल्म डिटेक्टिव तीक्ष्णा सामने आ रही है. ट्रेलर देखकर आप फिल्म के बारे में अंदाजा लगा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साउथ की ये लेडी जासूस अब तक के सबसे खतरनाक केस को करेगी सॉल्व
नई दिल्ली:

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद करने वालों के लिए एक खास जासूसी फिल्म का तोहफा जल्द ही आ रहा है. कन्नड़ फिल्मों की एक्शन क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका उपेंद्र की नई फिल्म डिटेक्टिव तीक्ष्णा (Detective Teekshna)का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म आपको करमचंद और ब्योमकेश बक्शी जैसे शाह कारों की याद दिला देगी. बैंगलोर में आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑडिटोरियम में काफी भव्य तरीके से फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज किया गया और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.



 

एक्शन और थ्रिलर का तड़का और सस्पेंस की भरमार  
आपको बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर गुत्था मुनि प्रसन्ना, पुरुषोत्तम बी कोयरू और मुनि वेंकट चरण है और फिल्म को  त्रिविक्रम रघु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर के जरिए एहसास हो जाता है कि फिल्म एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का कॉम्बो साबित होगी. फिल्म की कहानी के अनुसार हत्याओं का दौर चलता है और इसका खामियाजा विक्टिम की महिला रिश्तेदार झेलती हैं. कोर्ट से भी इनको कोई राहत नहीं मिलती और फिर एंट्री होती है इन मर्डर मिस्ट्रीज को सुलझाने और महिलाओं को राहत देने आई जासूस तीक्ष्णा की. आपको बता दें कि ये फिल्म पैन इंडिया फॉर्मेट में बन रही है और इसे कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, उड़िया और बंगाली में भी रिलीज करने की तैयारी है. भारत में जासूसों पर कम ही फिल्में बनती है और जो भी गिनी चुनी फिल्में बनी हैं वो पुरुषों पर बनी है. ऐसे में लेडी जासूस को केस सुलझाते हुए देखना लोगों के लिए वाकई रोमांच भरा होगा.

प्रियंका उपेंद्र बनी है लेडी जासूस 
फिल्म में प्रियंका उपेंद्र ने डिटेक्टिव तीक्ष्णा का रोल प्ले किया है. अन्य कलाकारों में त्रिविक्रम रघु, अविनाश, विजय सूर्या, सिडलिंग श्रीधर, मंजुनाथ हेगड़े हैं. पहली नजर में ही देखने पर फिल्म का ट्रेलर काफी इफेक्ट दिखता है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी शानदार है और म्यूजिक भी कानों को अच्छा लगने वाला है. फिल्म में एक्शन सीन बहुत ही शानदार दिखाए गए हैं और सामाजिक इफेक्ट की बात की जाए तो महिलाओं के पक्ष को काफी अच्छे तरीके से सामने रखा गया है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?