ओटीटी पर आने के बावजूद, 100 दिनों से सिनेमाघरों में कमाई कर रही है विजय सेतुपति की ये फिल्म, बजट के 6 गुना कर चुकी है कमाई

विजय सेतुपति की महाराजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बावजूद साउथ के सिनेमाघरों में 100 दिन बाद भी लगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराजा को सिनेमाघरों में हुए 100 दिन पूरे
नई दिल्ली:

जब से साउथ के एक्टर विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की जवान में विलेन का किरदार निभाया है. फैन उनके अपकमिंग फिल्मों पर नजरें जमाए हुए हैं. हालांकि साल 2024 में आई उनकी बॉलीवुड फिल्म मैरी क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन विजय सेतुपति की 14 जून को रिलीज हुई महाराजा का क्रेज ऐसा चढ़ा कि 100 दिन बाद भी खत्म नहीं हुआ है. यहां तक कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज भी हो चुकी है. 

विजय सेतुपति ने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि 100 दिनों से सिनेमाघरों में लगी हुई है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, महाराजा के 100 दिन, शुक्रिया आपके सपोर्ट और प्यार के लिए.  

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विजय सेतुपती की फिल्म महाराजा 50वीं फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि इसने अपने बजट की पांच गुना से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब तक फिल्म का कलेक्शन 107 करोड़ पार हो चुका है. निथिलन स्वामिनाथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, मणिकंदन, नट्टी और अभिराम जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

गौरतलब है कि विजय सेतुपति जवान में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh में तख्तापलट का एक साल, Yunus Government का पूरा हिसाब-किताब | Pakistan | Sheikh Hasina