दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पर भी छाया 'झूमे जो पठान' का खुमार, स्टूडेंट्स संग किया डांस तो शाहरुख का यूं आया रिएक्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर्स पर भी पठान का रंग चढ़ गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉलेज की प्रोफेसर छात्रों के साथ झूमे जो पठान पर डांस कर रही हैं.अब शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर किया है और बहुत ही प्यारी बात भी कही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पर भी छाया 'झूमे जो पठान' का खुमार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का क्रेज पूरी दुनिया में छाया हुआ है. फिल्म की रिलीज के बाद से कई बड़ी हस्तियां और फैंस फिल्म के गानों की नकल करने और उन पर डांस करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अब इस कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज की महिला प्रोफेसर भी शामिल हो गई हैं. यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर 'झूम जो पठान' गाने पर डांस करते दिखाई दी हैं. उनके साथ कॉलेज के स्टूडेंट्स भी नजर आए हैं. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कहा है 'कितने लकी हैं कि हमारे पास ऐसे शिक्षक और प्रोफेसर हैं जो हमें पढ़ा सकते हैं और हमारे साथ मज़े भी कर सकते हैं. ये सभी एजुकेशनल रॉकस्टार हैं.'

प्रोफेसर और स्टूडेंट्स का यह डांस वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज के कॉमर्स विभाग का है. इस छोटे से वीडियो में स्टूडेंट्स को कॉलेज के एम्फीथिएटर में गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है. कुछ ही सेकंड में, चार प्रोफेसर, साड़ी पहने हुए एंट्री करती हैं. सभी प्रोफेसर स्टूडेंट्स के साथ गाने के हुक स्टेप परफॉर्म करते नजर आ रही हैं.  सोशल मीडिया पर प्रोफेसर और स्टूडेंट्स का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

बात करें फिल्म पठान की तो शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए बहुत जल्द एक महीना होने वाला है. फिल्म को रिलीज हुए अभी तक 27 दिन हो चुके हैं. और इन 27 दिनों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. 27वें दिन भी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जिसके साथ ही फिल्म की 1000 करोड़ रुपये की कमाई में और इजाफा हो गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char