इन 5 फिल्मों में दिख चुकी है रामलीला और दशहरा की झलक, हर एक की कहानी जीत लेगी दिल

हिंदी सिने जगत में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो इस त्योहार के इर्द-गिर्द घूमती हैं या इस संदेश को समाज तक पहुंचाती हैं कि चाहे बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो आखिर में अच्छाई की ही जीत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इन 5 फिल्मों में दिख चुकी है रामलीला और दशहरा की छलक
नई दिल्ली:

बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव का दिन है दशहरा, जो देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. रावण वध और राम की जीत, अधर्म पर अर्ध की विजय का संदेश है. हिंदी सिने जगत में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो इस त्योहार के इर्द-गिर्द घूमती हैं या इस संदेश को समाज तक पहुंचाती हैं कि चाहे बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो आखिर में अच्छाई की ही जीत होती है. आज हम उन्हीं फिल्मों की चर्चा कर रहे हैं, जो दशहरे की थीम पर बनी हैं.

दिल्ली 6

अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की इस फिल्म की कहानी दिल्ली के चांदनी चौक के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म रामलीला और दशहरे की थीम पर बनी है. फिल्म की कहानी लोगों के अंदर मौजूद डर, अच्छाई और बुराई को पहचानने के बारे में है. फिल्म के किरदारों को अक्सर कई दृश्यों में रामलीला के नाट्य चित्रण को देखते हुए देखा जा सकता है.

कहानी

विद्या बालन की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कहानी दशहरा के थीम पर बनी है. फिल्म में विद्या बालन एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिसके पति की हत्या हो जाती है विद्या अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए आती हैं और एक ऐसी कहानी गढ़ती हैं तो अंत में दर्शकों को भी चौंका जाती है. फिल्म में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले सिंदूर खेला को दिखाया गया है, देवी की प्रतिमा विसर्जन का दृश्य दिखाया गया है, जो बंगाल में विजयादशमी पर किया जाता है.

रा. वन

अनुभव सिन्हा की फिल्म रा. वन में रामायण की कहानी को आधुनिक तकनीक के साथ दिखाया गया है. अर्जुन रामपाल जो रा. वन के किरदार में हैं, उन्हें रावण के रूप में दिखाया गया है जो एक वीडियो गेम से वास्तविक जीवन में आ जाता है. एक दृश्य में अर्जुन को जलते हुए रावण के पुतले के सामने से चलते हुए दिखाया गया है.

नौटंकी साला

रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं. आयुष्मान के किरदार का नाम आरपी उर्फ राम परमार है, जो एक ड्रामा कंपनी में काम करता है, फिल्म के कई सीन्स में रामलीला को दिखाया गया है.

रावण

साल 2010 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म रावण में रामायण की कहानी को ट्विस्ट के साथ दिखाया गया है. मणिरत्नम की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार अपने दुश्मन की पत्नी का अपहरण करता है, हालांकि फिल्म की कहानी और रामायण की असल कहानी में काफी कुछ अलग है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!