दीपिका पादुकोण की ड्रेस ने किया उनका बुरा हाल, एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ दिखा गुस्सा तो लोग बोले- सांस फूल गई ड्रेस संभालते संभालते

दीपिका पादुकोण इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में हैं और लगातार उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी कमाल की ड्रेसेस भी चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका पादुकोण की ड्रेस बनी उनके लिए मुसीबत
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में हैं और लगातार उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी कमाल की ड्रेसेस भी चर्चा में हैं. लेकिन बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी डिजाइनर ड्रेस से जूझती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपनी ड्रेस को संभालते हुए उनकी सांस तक फूल गई है और वह बहुत ही ज्यादा गुस्से में नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण इस समय कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर हैं और यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्हें जूरी मेंबर्स के साथ फोटो खिंचवानी थी. इस मौके के लिए उन्होंने ऑरेंज रंग का स्पेशल गाउन भी पहना था. इस गाउन ने नाक में दम कर दिया. गाउन की वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी. गाउन बार-बार उनके पांव में फंस रहा था और इसे संभालते हुए उनको बहुत दिक्कत हो रही थी. यही नहीं, कई जूरी मेंबर और वहां मौजूद स्टाफ उनकी ड्रेस को संभालते नजर आए.

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही, सेना, BSF, NDRF ने संभाला मोर्चा | NDTV India