Happy Birthday: 'बाजीराव' से पहले कभी इस स्टार क्रिकेटर की दीवानी थीं दीपिका पादुकोण, कुछ ऐसी रही 'मस्तानी' की लव लाइफ

दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेसेस मे से एक हैं, जो लगातार अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही  हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रणवीर से पहले इन सेलेब्स के साथ जुड़ा दीपिका का नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अगर हम ये कहें कि दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की टॉप टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है तो यह गलत नहीं होगा. दीपिका उन एक्ट्रेसेस मे से एक हैं, जो लगातार अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही हैं. दीपिका ने कभी नैना बनकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई, तो कभी लीला बनकर सीधा लोगों के दिलों में उतर गईं. आज मस्तानी बाजीराव की हैं यानी दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका की जिंदगी में रणवीर से पहले भी कई बार प्यार ने दस्तक दी. आज दीपिका के बर्थडे पर आपको बताते हैं उनकी लव लाइफ बारे में.

निहार पंड्या

स्कूल या कॉलेज के दिनों में दीपिका की जिंदगी में कोई प्यार था या नहीं ये तो सिर्फ दीपिका ही जानती हैं. लेकिन एक्टिंग स्कूल के दौरान दीपिका का दिल निहार पंड्या पर आ गया था. निहार पंड्या से दीपिका का अफेयर कुछ दिनों तक चला, लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

 एमएस धोनी

दीपिका के दीवानों की लिस्ट में इंडियन क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम शामिल है. धोनी भी कभी दीपिका की खूबसूरती के कायल थे. दोनों के लिंकअप की खबरें काफी ज्यादा सुर्खियों में थीं. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया. उस वक्त अक्सर दीपिका और धोनी को कई इवेंट्स में हाथ में हाथ डाले देखा गया था. हालांकि धोनी और दीपिका का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला.

Advertisement

 सिद्धार्थ माल्या

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते में रह चुके हैं. अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में दीपिका अक्सर सिद्धार्थ के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती थीं. हालांकि जैसे-जैसे दीपिका अपने करियर में आगे बढ़ती गईं सिद्धार्थ पीछे छूट गए. इसके साथ ही दीपिका और सिद्धार्थ का रिलेशनशिप भी खत्म हो गया.

Advertisement

 रणबीर कपूर 

रणबीर सिंह से पहले दीपिका की जिंदगी में रणबीर कपूर ने एंट्री ली थी. दीपिका के रिलेशनशिप तो कई लोगों से रहे, लेकिन जैसा एक्ट्रेस रणबीर कपूर के लिए महसूस करती थीं, वैसा शायद किसी और के लिए उन्होंने कभी फील नहीं किया. इस बात का सबूत है दीपिका का टैटू, जो उन्होंने रणबीर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद अपनी गर्दन पर बनवाया था. हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब रणबीर और दीपिका के बीच भी दरार आ गई और उनका रिश्ता टूट गया. आज दीपिका और रणबीर एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग