दीपिका पादुकोण ने 'पठान' के सेट पर की वापसी, एक साथ इन 2 फिल्मों की करेंगी शूटिंग

दीपिका पादुकोण लॉकडाउन में ढील मिलने बाद अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग के लिए सेट पर वापस लौट आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपिका पादुकोण ने शुरु की फिल्म 'पठान' की शूटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. दीपिका अपनी आने वाली फिल्मों से चर्चा में बनी हुई हैं. वर्तमान में वो दो प्रोजेक्ट्स के बीच अपना समय बिताने में व्यस्त हैं. लॉकडाउन बाद कामों में ढील दे दी गई है और प्रतिबंधों के साथ शूटिंग वापस पटरी पर आ गई है. अपने शेड्यूल के बारे में बात करते हुए, क्वीन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, 'एक बार जब लॉकडाउन में ढील दे दी गई और फिल्म की शूटिंग की अनुमति दे दी गई, तो दीपिका तुरंत सेट पर वापस लौट आई हैं'.

सूत्रों के मुताबिक 'वह मुंबई में पठान की शूटिंग का एक शेड्यूल और शकुन बत्रा के साथ अपनी फिल्म का एक शेड्यूल पहले ही पूरा कर चुकी हैं. वो अब पठान शूट का एक और शेड्यूल शुरू करने जा रही हैं. इसके अलावा, फाइटर के लिए शुरुआती चर्चाएं हो चुकी हैं जबकि फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी'. बैक टू बैक शूटिंग को मैनेज करते हुए, दीपिका अपने नवीनतम प्रोग्राम, 'फ्रंटलाइन असिस्ट' के माध्यम से अपने फाउंडेशन, लिव लव लॉफ और 'द दीपिका पादुकोण क्लोसेट' के माध्यम से महामारी के फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद करने पर भी काम कर रही हैं'. 

दीपिका पादुकोण के पास द इंटर्न रीमेक, महाभारत, फाइटर और '83 के साथ-साथ पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म के साथ-साथ प्रभास के ऑपोजिट नाग अश्विन की पैन-इंडिया फिल्म जैसा शानदार लाइन-अप है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Vs BJP: जाति, धर्म या विकास: Bihar Elections 2025 में क्या चलेगा? NDTV Cafe