मां को बहुत पहले ही पता चल गया था बॉलीवुड में नंबर वन एक्ट्रेस बनेंगी बेटी दीपिका पादुकोण, इस एस्ट्रोलॉजर ने की थी ऐसी भविष्यवाणी

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा में बहन के करियर को लेकर जानने की इच्छा हुई. उन्होंने मां से पूरी बात बताई. इसके बाद दीपिका की मां उज्जला ने ज्योतिष संदीप कोचर से फोन पर कई घंटे तक बात की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आखिर किसने की थी दीपिका पादुकोण को लेकर ये भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

सितारों के सितारे कैसे हैं, इसे जानने को लेकर वो हमेशा उत्सुक रहते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े स्टार हैं, जिन्हें ज्योतिष में अटूट विश्वास है. फिर बात चाहे अमिताभ बच्चन की हो या एकता कपूर की. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दीपिका पादुकोण भी ज्योतिष को लेकर काफी निष्ठा रखती हैं. जब वे इंडस्ट्री में नहीं आई थीं, तभी एक एस्ट्रोलॉजर ने उनके ऐश्वर्या राय बच्चन से भी आगे निकलने की भविष्यवाणी कर दी थी. आइए जानते हैं उस ज्योतिष और इस पूरी कहानी के बारें में...

ऐसे हुई दीपिका पादुकोण की एस्ट्रोलॉजर से मुलाकात

एक वक्त ऐसा था, जब दीपिका पादुकोण का नाम मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी तेजी से चल रहा था. कई विज्ञापन में काम करने के लिए उनके पास ऑफर आने लगे थे. कन्नड़ सिनेमा में फिल्म 'ऐश्वर्या' से उनका डेब्यू हो चुका था. ये  वो दौर था, जब हिंदी सिनेमा में ऐश्वर्या राय की तूती बोलती थी. वो नंबर वन की पोजीशन पर बनी हुई थीं. एक दिन की बात है जब दीपिका की बहन अनीशा एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम ‘बचके रहना' देख रही थीं. इस कार्यक्रम में उन्होंने सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर संदीप कोचर को देखा और उनका नंबर लेने में कामयाब हो गईं.

बेटी के करियर को लेकर एस्ट्रोलॉजर के पास पहुंची मां

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा में बहन के करियर को लेकर जानने की इच्छा हुई. उन्होंने मां से पूरी बात बताई. इसके बाद दीपिका की मां उज्जवला ने ज्योतिष संदीप कोचर से फोन पर कई घंटे तक बात की. लेकिन इस बात में संदीप ने जो बताया, उससे उज्जवला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. संदीप कोचर ने बताया कि दीपिका पादुकोण के सितारे इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि वे जहां भी जाएंगी, नंबर वन बन जाएंगी. तभी उज्जवला पादुकोण ने पूछा क्या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय बच्चन से भी आगे निकल जाएगी, संदीप का जवाब हां में था.

Advertisement

दीपिका पादुकोण की कुंडली

बता दें कि संदीप कोचर और उज्जला पादुकोण के बीच हुई बातचीत को लेकर दोनों ही सार्वजनिक तौर पर बोलने से बचते हैं. उनका मानना है कि ये किसी ज्योतिषी और पूछने वाले के बीच की बात को बताकर आपसी भरोसे को तोड़ने जैसा है. वे इस बात को लेकर भी बातचीत करने से बचते हैं कि उन्होंने दीपिका को ऐश्वर्या से आगे निकलने की भविष्यवाणी की थी.

Advertisement

रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं