कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने किया सबसे बड़ा खुलासा, बोलीं- 15 साल पहले किसी को भी मुझ पर विश्वास नहीं था

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताती दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की 15 साल पहले और अब में उनमें अंतर क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने किया सबसे बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

साल 2022 के कान फिल्म फेस्टिवल पर सभी की निगाहे हैं. भारत से कई नामी सितारे इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन गर्व महसूस कर रहे हैं. कान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताती दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की 15 साल पहले और अब में उनमें अंतर क्या है. 

दीपिका पादुकोण का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दीपिका पादुकोण कहती सुनाई दे रही हैं- '15 साल पहले जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब किसी ने मुझ पर विश्वास नहीं किया था. किसी ने मेरे टैलेंट और क्राफ्ट की कद्र नहीं की थी, लेकिन 15 साल बाद मेरे काम और मेरे एक्सपीरियंस ने मुझे जूरी का पद दिया जिसके लिए मैं अपने आपको भाग्यशाली से कम नहीं मानती हूं.'

बता दें की दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल का सालों से हिस्सा रही हैं और अपने अनोखे अंदाज और अपने स्टाइल से वे सभी का दिल जीतती आईं हैं. वहीं अब साल 2022 में वे कान में जूरी मेंबर के पद पर गई हैं. दीपिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं हाल ही में उनका नया लुक भी सामने आया है जिसमें वे ब्लैक कलर के डिजाइनर आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. 

VIDEO: Cannes 2022 : अनुराग ठाकुर ने भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट