कान फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, सीक्विन ड्रेस पहन जूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंची एक्ट्रेस 

कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म आयोजनों में से एक है और इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अन्य प्रतिष्ठित सेलेब्स के साथ जूरी सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कान फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म आयोजनों में से एक है और इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अन्य प्रतिष्ठित सेलेब्स के साथ जूरी सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. सोमवार को अभिनेत्री ने कान के होटल मार्टिनेज में जूरी डिनर में शिरकत की, जिसके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में अभिनेत्री को ब्राउन रंग के हाई बूट्स के साथ मल्टी कलर सीक्विन ड्रेस में देखा जा सकता है. अपने इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

इससे पहले सोमवार को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वह फ्रेंच रिवेरा में उतरी हैं. वीडियो में उन्होंने कान की एक झलक दी थी और लॉस एंजिल्स से अपनी 11 घंटे लंबी उड़ान के बारे में बात की थी. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण 2017 से कान में लगातार शिरकत कर रही हैं. जूरी मेंबर्स की बात करें तो विन्सेंट लिंडन जूरी के अध्यक्ष हैं, जबकि दीपिका पादुकोण, रेबेका हॉल, असगर फरहादी, ट्रिनका, लाडज ली, नूमी रैपेस, जेफ निकोल्स और जोआचिम ट्रायर प्रतियोगिता के जज हैं. जूरी इस साल के विजेताओं की घोषणा 28 मई, 2022 को करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए इस बार भारत की तरफ से टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे हैं. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, तमन्ना भाटिया, आर माधवन, ए आर रहमान, अदिति राव हैदरी, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हेली शाह और हिना खान जैसे जाने-माने नाम कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.

Advertisement

इसे भी देखें :मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर उनके पड़ोसी असहमत

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की