दीपिका पादुकोण के इस एक्स बॉयफ्रेंड ने की सगाई, मंगेतर संग तस्वीर देख डर जाएंगे आप भी

दीपिका पादुकोण के रूमर्ड एक्स ने अनोखे अंदाज में अपनी सगाई का ऐलान किया है. अंदाज अनोखा इसलिए है क्योंकि अपने प्यार को प्रपोज करने से पहले लोग खास और खूबसूरत जगह चुनते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड की हुई सगाई, ऐसे किया ऐलान
नई दिल्ली:

कॉफी विद करण के सेट से दीपिका पादुकोण के इंटरव्यू के कुछ अंश वायरल होने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड्स को लेकर चर्चा चल पड़ी है. इसी बीच उनके एक रूमर्ड एक्स ने अनोखे अंदाज में अपनी सगाई का ऐलान किया है. अंदाज अनोखा इसलिए है क्योंकि अपने प्यार को प्रपोज करने से पहले लोग खास और खूबसूरत जगह चुनते हैं. कानों को भा जाने वाले रोमांटिक म्यूजिक का इंतजाम करते हैं और एक सुंदर से एंबियेंस में अपने दिन को खास बनाते हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण के एक्स ने कुछ अलग ही तरीका चुना. ये एक्स हैं सिद्धार्थ माल्या जो अब ऑफिशियली इंगेज्ड हैं.  

 भूतिया माहौल में सगाई

अपनी सगाई के दिन को खास बनाने के लिए सिद्धार्थ माल्या ने हेलोवीन की थीम को चुना जहां उनके आसपास डरावने कद्दू, भूतिया चेहरे नजर आ रहे हैं. खुद सिद्धार्थ माल्या और उनकी गर्लफ्रेंड भी भूतिया गेटअप में है. सिद्धार्थ माल्या ने लंबा  सा ऑरेंज कलर का जैक-ओ-लेंटर्न की डिजाइन वाला जंप सूट पहना है. उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन विच की टोपी और गाउन में नजर रही हैं. इस अंदाज में दोनों  एक साथ खड़े हैं और जैस्मिन अपने हाथ में पहनी डायमंड  रिंग को फ्लॉन्ट कर रही है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ माल्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर  लिखा कि अब मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी, लव यू माय जुप्पेट. ब्रैकेट में लिखा है कि इस पंपकिन को हां करने के लिए शुक्रिया. इसी  तस्वीर को जैस्मिन ने भी पोस्ट किया है और लिखा है फॉरएवर.

Advertisement

दीपिका के साथ जुड़ चुका है नाम

दीपिका पादुकोण के मॉडलिंग और फिर बॉलीवुड में कदम रखने के  शुरुआती दिनों में  उनका नाम सिद्धार्थ माल्या से जुड़ चुका है. दोनों को  मैच देखते हुए  स्टेंड्स में नोटिस किया गया था. उस दौरान दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या की कुछ वीडियोज भी वायरल हुए थे. हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते पर न  कोई बात की न इसे  कंफर्म किया न कभी ब्रेकअप के बारे में  कुछ  कहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India