पिता के साथ इवेंट में पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर, वीडियो देख फैन्स बोले- लगता है दोनों में लड़ाई हुई है

हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को 'इंडियन स्पोर्ट्स नाइट्स' हॉनर अवार्ड अटेंड करते हुए देखा गया. इस दौरान दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी नजर आए. लेकिन रणवीर-दीपिका के बीच कुछ ऐसा हुआ अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका-रणवीर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जब भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कहीं जाते हैं, अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल जीत लेते हैं. वहीं फैन्स भी अपने इस फेवरेट कपल को बार-बार देखना चाहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को 'इंडियन स्पोर्ट्स नाइट्स' हॉनर अवार्ड अटेंड करते हुए देखा गया. इस दौरान दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी नजर आए. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें तीनों इवेंट अटेंड करने पहुंचे हैं. वहीं फैन्स काफी समय के बाद प्रकाश पादुकोण को देख कर बहुत खुश हैं. 

मानव मंगलानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं रणवीर सिंह पहले से ही बाहर खड़े हैं, जिसके बाद दीपिका गाड़ी से उतरती हैं. इसके बाद प्रकाश पादुकोण भी बेटी और दामाद के साथ इवेंट में जाने लगते हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "दीपिका ने किस तरह रणवीर सिंह को इग्नोर किया". तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "बेचारा रणवीर हाथ पकड़ना चाहता था". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "लगता है दोनों में लड़ाई हुई है". 

Advertisement

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही दीपिका गाड़ी से उतरती हैं, रणवीर उन्हें अपना हाथ पकड़ने के लिए देते हैं. वहीं दीपिका ध्यान नहीं देती और आगे बढ़ जाती हैं. खैर लोग तो कुछ भी कहते हैं, लेकिन देखकर लग रहा है कि दीपिका ने अपने लेफ्ट हैंड से साड़ी पकड़ी है, इस वजह से उन्होंने रणवीर के हाथ को नहीं थामा. तो आपको कैसा लगा यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: रामजीलाल का राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर करणी सेना का भारी प्रदर्शन
Topics mentioned in this article