दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ की फोटो वायरल, जानते हैं कहां से आई ये तस्वीर?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें उनके साथ एक बच्ची नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ की फोटो का सच
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सबके साथ खुशखबरी शेयर की. यह खबर फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई. दीपिका की प्रेग्नेंसी जर्नी उनकी तरह ही खूबसूरत रही और उन्होंने इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उनकी एक बेटी हुई और उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया. उनकी इस छोटी सी खुशी के बारे में जानकर हर कोई खुश था. तब से हमने दीपिका को नई मां और अपनी जिंदगी में आ रहे बदलावों के बारे में पोस्ट शेयर करते देखा. हमने उन्हें रणवीर के साथ अपनी बच्ची के साथ ट्रिप पर जाते भी देखा.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 बन सकती है इस थियेटर की आखिरी फिल्म, इसकी लापरवाही की वजह से ही जेल गए थे अल्लू अर्जुन

हर कोई इस कपल के बच्चे का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहा है. हालांकि उन्होंने बच्चे की कोई झलक भी शेयर नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका के साथ दुआ हैं.

इससे सभी को लगा कि कपल ने बच्चे का चेहरा दिखा दिया है. हालांकि यह सच नहीं है. एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. साथ ही यह पाया गया है कि ये AI जनरेटेड तस्वीरें हैं. सजग की टीम को इस बात का पता चला और इन तस्वीरों की जांच Decopy.ai से की गई तो पता चला कि ये तस्वीरें फर्जी हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, पहले राउंड में ही हुई रिजेक्ट !

हाल ही में दीपिका को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए बेंगलुरु में देखा गया था. डिलीवरी के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. वह दिलजीत के कॉन्सर्ट में खुशी से नाचती नजर आईं. उन्होंने व्हाइट लूज टॉप और नीली जींस पहनी थी. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के किरदार में थीं. फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और भी कई स्टार्स थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail