स्पाई थ्रिलर में एक्शन करती नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ, टाइगर और पठान को देंगी टक्कर

पठान और टाइगर स्पाई फिल्मों की तरह ही यशराज दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को लेकर शानदार फिल्म प्लान कर सकता है. कुछ ऐसे ही इशारे मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्पाई थ्रिलर में एक्शन करती नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ, टाइगर और पठान को देंगी टक्कर
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ एक साथ आ सकती हैं नजर
नई दिल्ली:

फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के सितारे एक बार फिर बुलंदियों पर हैं. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' के रिलीज के बाद जिस तरह दीपिका पर निशाने पर आई थीं, उन सभी को दर्शकों और उनके फैंस ने खुद ही खारिज कर दिया है. फिल्म पठान में दीपिका एक एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं, उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. कुछ इसी तरह टाइगर सीरीज की फिल्मों में कैटरीना कैफ ने एक साहसी एजेंट का किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों पर छा गईं. इन दोनों सुपरहिट एक्ट्रेसेस को उनके फैंस एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए कब से इंतजार कर रहे हैं, लगता है कि अब ये इंतजार खत्म होने को है.

'टाइगर' और 'पठान' निकलेंगे घातक मिशन पर, टाइगर 3 के एक्शन सीन के लिए 7 दिन तक शूटिंग करेंगे

एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में जोया नाम की एजेंट का दमदार किरदार निभाकर कैटरीना ने ये साबित कर दिया था कि वो केवल ग्लैमरस रोल के लिए नहीं बनीं. इस फिल्म में कैटरीना ने जबरदस्त एक्शन भी किया था. वहीं फिल्म पठान में रुबीना मोहसिन नाम की एजेंट के किरदार में दीपिका भी पूरी तरह छा गईं. दीपिका ने इस फिल्म के लिए जापानी मार्शल आर्ट्स भी सीखी. ऐसे में अगर जोया और रुबीना एक साथ नजर आएं तो दर्शकों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Advertisement

'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग हुआ रिलीज, भाईजान के डांस स्टेप को आप भी करना चाहेंगे कॉपी

फिल्म 'पठान' के स्क्रीनप्ले राइटर श्रीधर राघवन ने हाल में मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं कि कैटरीना और दीपिका एक साथ यशराज फिल्म्स के स्पाई थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकती हैं. श्रीधर राघवन ने कहा कि हम जोया और रुबिना को एक साथ लाने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं किया गया ये दोनों फिल्म 'पठान 2' में एक साथ नजर आएंगी या यशराज की कोई फिल्म इनके साथ प्लान की जा रही है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Skype बंद, Vivo T4x 5G और Nothing Phone 3a के बारे में सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji