सिर्फ ऊपरवाले को करता हूं फॉलो, रोड पर कोई अच्छा गाएगा मैं उसे भी सुनूंगा: NDTV से बोले दीप मनी

दीप मनी (Deep Money) पंजाब के एक जाने माने सिंगर हैं, जो कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. दीप मनी को सबसे पहले हनी सिंह के साथ उनके गाने ‘डोप शोप (Dope Shope)’ में देखा गया था और यही से उनकी सफलता की शुरुआत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दीप मनी का इंटरव्यू
नई दिल्ली:

दीप मनी (Deep Money) पंजाब के एक जाने माने सिंगर हैं, जो कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. दीप मनी को सबसे पहले हनी सिंह के साथ उनके गाने ‘डोप शोप (Dope Shope)' में देखा गया था और यही से उनकी सफलता की शुरुआत हुई थी. दीप मनी रेस 3 में सलमान खान के लिए ‘हीरिए' गाना भी गा चुके हैं. अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए दीप ने बताया कि आठवीं कक्षा में ही वे अपने गुरु मलकीत सिंह से मिलने चले गए थे और स्कूल के दौरान ही उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें म्यूजिक सीखना है.

दीप मनी एनडीटीवी से बातचीत में कहते हैं, “स्कूल के बाद मैं कॉलेज गया और म्यूजिक में प्रॉपर ट्रेनिंग ली. फर्स्ट ईयर के बाद मेरी मुलाकात हनी सिंह से हुई और उन्होंने मुझे अच्छे से म्यूजिक सीखने को बोला. मैं म्यूजिक सीखता गया और फिर हमने डोप शॉप बनाया और जो आपके सामने आया. इस तरह की बहुत सारी अच्छी स्ट्रगल्स रही हैं मेरी लाइफ में”. दीप मनी ने बताया कि वे हनी सिंह के अलावा रफ्तार, बादशाह, मीका, हार्ड कौर, मीत ब्रदर्स, कनिका कपूर और बोहेमिया जैसे कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं.

दीप मनी ने वैसे तो बहुत सारे गाने गाए हैं, लेकिन जब उनके गानों में से उनका पर्सनल फेवरेट गाना पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सबसे पहला डोप शोप, हीरिए, फिर ब्लश और बॉटल. डोप शोप मेरे रीढ़ की हड्डी है और बाकी सभी अच्छे गाने हैं". पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स को लेकर लोगों की एक धारणा है कि उनके गाने एक ही तरह के होते हैं या फिर उनकी टोनल क्वॉलिटी एक जैसी होती है.

Advertisement
Advertisement

इस पर बात करते हुए दीप मनी कहते हैं कि इस पर उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके गाने ही सब कुछ कह देते हैं. वे कहते हैं, "मैंने जिस सीरीज में गाने बोले हैं, उस सीरीज में आप गाने सुन लेंगे तो आपको टोनल क्वॉलिटी का फर्क पता लग जाएगा. टोनल क्वॉलिटी को प्रोड्यूस कैसे करते हैं और उसके अंदर घुसते कैसे हैं, आप मेरे गाने सुनकर समझ जाएंगे. मैं एक वर्सटाइल सिंगर हूं और मुझे हर समय कुछ नया करना है'. दीप मनी का मानना है कि हर सिंगर की अपनी एक अलग टोनल क्वॉलिटी होती है.

Advertisement
Advertisement

किसी फेमस म्यूजिशियन को फॉलो या एडमायर करने के सवाल पर दीप ने कहा कि वे फॉलो सिर्फ ऊपरवाले को करते हैं. उनके मुताबिक, इंसान को अपनी जगह ऊपरवाले के दिल में बनानी चाहिए और एडमायर सिर्फ भगवान को करना चाहिए. वे कहते हैं, "लेकिन हां, मुझे सीखने के लिए मेरे उस्ताद मलकीत सिंह और नुसरत फतेह अली खान को सुनना पसंद है. जो भी अच्छा गाता है, मैं उसे सुनता हूं. भले ही वो रोड पर खड़े होकर क्यों न गा रहा हो. ये मेरी आदत है. बड़ा और छोटा सिंगर कुछ नहीं होता".

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए सिंगर कहते हैं, "अभी दो दिनों पहले एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है, जो कि बहुत ही अलग और हटकर गाना होने वाला है. यह गाना इसी महीने रिलीज हो सकता है. इसके बाद मेरा दूसरा गाना ‘हुज़ूर' भी जल्द ही रिलीज होगा”. इसके बाद वे दुबई भी अपने कुछ म्यूजिक वीडियोज के सिलसिले में जा रहे हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस साल दीप मनी अपने फैन्स के लिए कुछ बेहतरीन गाने लेकर आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News