Deadpool and Wolverine box office collection day 1: फाइटर और इंडियन 2 सहित डेडपूल एंड वूल्वरिन ने चटाई इन फिल्मों को धूल, कर डाली इतनी कमाई

Deadpool and Wolverine box office collection day 1: एमसीयू की फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. यह पहला मौका है कि जब सुपरहीरो डेडपूल और वूल्वरिन एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deadpool and Wolverine box office collection day 1
नई दिल्ली:

Deadpool and Wolverine box office collection day 1: एमसीयू की फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. यह पहला मौका है कि जब सुपरहीरो डेडपूल और वूल्वरिन एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का दुनियाभर के दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के बीच डेडपूल एंड वूल्वरिन की एक्साइटमेंट का पता उसकी एडवांस बुकिंग से भी पता चलता है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. रिलीज से पहले ही डेडपूल एंड वूल्वरिन की लाखों टिकटें बिक चुकी हैं. 

अब डेडपूल और वूल्वरिन के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुमान शुरू हो गए हैं. ताजा आंकड़ों की मानें तो  रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की यह फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरिन डेपूल सीरीज की तीसरी फिल्म है. डेडपूल एंड वूल्वरिन को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देखा जा सकेगा. 

गौरतलब है कि बतौर वूल्वरिन ह्यू जैकमैन करीब दस फिल्मों में दिख चुके हैं. यह सफर साल 2000 में आई फिल्म एक्समैन से शुरू हुआ था. 2017 में आई लोगन को देखकर लगा था कि शायद अब वुल्वरिन की विदाई हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वुल्वरिन डेडपूल के साथ एक बार फिर दिखाई देने वाला है. डेडपूल और वूल्वरिन जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक जबरदस्त फिल्म है भारत में कुछ नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है. यह 'डेडपूल' (2016) और 'डेडपूल 2' (2018) का सीक्वल है और MCU के फैन्स को अलग-अलग यूनिवर्स के दो सुपरहीरो को एक साथ आते देखने का एक दिलचस्प मौका देता है. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy