De De Pyaar De Trailer: अजय देवगन को हुआ 26 साल छोटी लड़की से इश्क, दे डाली सैफ-करीना की मिसाल

De De Pyar De Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली आने वाली फिल्म कोई एक्शन या फिर सीरियस ड्रामा नहीं बल्कि वह एक बार फिर कॉमेडी ट्रैक पर लौट रह हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
De De Pyar De Trailer: 'दे दे प्यार दे' फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर हुआ रिलीज
कॉमेडी अवतार में अजय
आज है अजय देवगन का 50वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली आने वाली फिल्म कोई एक्शन या फिर सीरियस ड्रामा नहीं बल्कि वह एक बार फिर कॉमेडी ट्रैक पर लौट रह हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने 50वें जन्मदिन पर कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में उनके उम्र को लेकर काफी सवाल-जवाब चलते हैं. वजह है कि फिल्म में अजय देवगन अपने 26 साल छोटी लड़की से प्यार कर बैठते हैं. ऐसे में जब एक साइकैट्रिस उनसे सवाल पूछते हैं तो वह सैफ अली खान और करीना कपूर की मिसाल भी दे डाली. इस फिल्म में उनके अपोजिट रोल में साउथ इंडियन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तब्बू (Tabu) हैं.

अजय देवगन हुए 50 साल के तो बीवी काजोल ने उम्र को लेकर कह डाली ये बात

देखें ट्रेलर-

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है. यह 17 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आकिब अली डायरेक्ट कर रहे हैं. 'प्यार का पंचनामा' फिल्म की कहानी लिखने वाले लव रंजन ही इस फिल्म के कहानीकार हैं. 3 मिनट 17 सेकेंड के ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली. खट्टे-मीठे डायलॉग के अलावा इसमें अलग हो चुके पति-पत्नी की नोंक-झोंक देखने को मिलेगी. 

रजनीकांत संग कई फिल्म कर चुके मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर जे महेंद्रन का हुआ निधन

तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस रकुल प्रीत इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्म कर चुकी हैं. साल 2014 को आई फिल्म 'यारियां' में भी रकुल प्रीत नजर आई थीं. वहीं तब्बू पिछले साल आयुष्मान खुराना संग 'अंधाधुन' फिल्म से दर्शकों का दिल जीता था.

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: देश के लिए सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि | Pakistan | India