DDLJ Box Office Collection: 27 साल बाद भी शाहरुख खान की DDLJ का जलवा कायम, फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दुनियाभर के फैंस ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सिनेमा जगत में भी किंग खान के बर्थडे को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
27 साल बाद भी शाहरुख खान की DDLJ का जलवा कायम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दुनियाभर के फैंस ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सिनेमा जगत में भी किंग खान के बर्थडे को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया गया. इसके लिए देशभर की तीन सबसे मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस के कुछ सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर और हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (डीडीएलजे) को रिलीज किया गया. दोबारा रिलीज होने पर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

यह फिल्म साल 1995 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी. अब 27 साल बाद भी शाहरुख खान की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ रही है. यही वजह है कि फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस के मल्टीप्लक्स पर शानदार कमाई की है. 27 साल बाद रिलीज होने के बाद शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ने 25 लाख रुपये की कमाई की है. 

पीवीआर में फिल्म ने 13,10,000, आईनॉक्स में 5,54,000 और सिनेपोलिस के मल्टीप्लेक्स में 4,40,000 रुपये की कमाई की है. हैरान कर देने वाली बात है कि कई सिनेमाघरों में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शोज हाउसफुल भी मिले हैं. आपको बता दें कि यह शाहरुख खान और काजोल की करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी इतनी हिट हुई थी, शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी आज भी इन दोनों के फैंस साथ देखना पसंद करते हैं. इन दोनों कई फिल्मों में साथ काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Gangster Abu Salem: Gangster जो 3 बार दे चुका मौत को चकमा | Abu Salem Encounter | Underworld Diary