इस बच्चे की एक्टिंग का दीवाना था दाऊद इब्राहिम, चाय पीने के लिए किया था इनवाइट, जानें आगे क्या हुआ

अपने दौर की हर नामी हीरोइन के साथ इस एक्टर ने पर्दे पर इश्क लड़ाया और कई यादगार फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं. अपनी जिंदगी को किताब की शक्ल भी दी और उस किताब का नाम भी अपने हिट गाने के बोल पर ही रखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्चे की एक्टिंग का दीवाना था दाऊद
नई दिल्ली:

इस क्यूट किड को आपने बॉलीवुड की बहुत सी रोमांटिक मूवीज में देखा होगा. रोमांस में भले ही ये बच्चा राजेश खन्ना या शाहरुख खान जैसी अलग पहचान न बना सका हो लेकिन रोमांटिक फिल्मों में इस का अंदाज निराला ही रहा. अपने दौर की हर नामी हीरोइन के साथ इस एक्टर ने पर्दे पर इश्क लड़ाया और कई यादगार फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं. अपनी जिंदगी को किताब की शक्ल भी दी और उस किताब का नाम भी अपने हिट गाने के बोल पर ही रखा. ये बच्चा बॉलीवुड के सबसे पुराने फिल्मी परिवार की तीसरी पीढ़ी है. क्या आपने पहचाना कौन है ये.

दाऊद से हुई मुलाकात

ये बच्चा हैं बॉलीवुड के कपूर खानदान के एक नामचीन सदस्य, ऋषि कपूर. ऋषि कपूर को फैन्स की कहीं कोई कमी नहीं रही. लेकिन उनका एक फैन ऐसा भी रहा. जिसके नाम से पूरी फिल्म इंड्स्ट्री कांपती थी. हालांकि उस शख्स से जब ऋषि कपूर की मुलाकात हुई तब उसका दबदबा फिल्म इंड्स्ट्री को डराता नहीं था. अपनी किताब में ऋषि कपूर ने दाऊद से हुई उस मुलाकात का जिक्र किया है. खुल्लम खुल्ला नाम की किताब में ऋषि कपूर के हवाले से लिखा गया है कि उन्हें दाऊद के साथ चाय पीने का न्यौता मिला. ये मुंबई ब्लास्ट से कई साल पहले की बात है. एक रॉल्स रॉयस कार के जरिए उन्हें वहां ले जाया गया जहां दाऊद से मुलाकात होनी थी. उनके साथ दाऊद ने करीब चार घंटे बातचीत की.

ये फिल्म थी फेवरेट

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में ये भी जिक्र किया है कि दाऊद इब्राहिम को उनकी एक फिल्म काफी पसंद थी. इस फिल्म का नाम था तवायफ. जिसमें ऋषि कपूर के साथ रति अग्निहोत्री औऱ पूनम ढिल्लन भी थीं. किताब के मुताबिक दाऊद को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. उसकी वजह थी फिल्म में ऋषि कपूर का नाम दाऊद होना. ऋषि कपूर ने ये भी लिखा है कि पता नहीं बाद में क्या हुआ जो दाऊद इब्राहिम इतना बदल गया और मुंबई ब्लास्ट जैसा खतरनाक काम अंजाम दिया.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 में BJP बहुत से जीत की और अग्रसर | Maharashtra | Mumbai | BMC Polls Result