इनाया खेमू और समीषा का गायत्री मंत्र का उच्चारण जीत चुका है फैन्स का दिल, देखें थ्रोबैक वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा ने एक घायल बर्ड के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण कर काफी सुर्खिया बटोरी थीं. इससे पहले सोहा अली खान की क्यूट बेटी इनाया का गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इनाया और समीषा के गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए थ्रोबैक वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा ने एक घायल बर्ड के लिए गायत्री मंत्र गाकर काफी सुर्खिया बटोरी थीं. शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था- बच्चों का दिल वास्तव में सबसे शुद्ध होता है. समीषा जो अभी 2 वर्ष की भी नहीं है, करुणा और सहानुभूति को महसूस करती है. इस वीडियो पर फैंस ने काफी रिएक्शन दिए थे. हालांकि इससे पहले सोहा अली खान की क्यूट बेटी इनाया का वीडियो भी Gayatri Mantra गाते हुए वायरल हो चुका है. इनाया का गायत्री मंत्र गाते हुए वीडियो 2019 में वायरल हुआ था. इस वीडियो में इनाया भाई दूज पर गायत्री मंत्र गाती दिख रही है. वीडियो को कुणाल खेमू ने शेयर किया था. 

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की छोटी सी बेटी इनाया ने बिना कोई शब्द भूले पूरे Gayatri Mantra का उच्चारण किया था. कुणाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी बहन के साथ भाई दूज मनाते हुए दिखाई देती हैं. कुणाल की बहन आरती करते हुए गायत्री मंत्र का उच्चारण करती हैं. अपनी बुआ को देख कर इनाया भी गायत्री मंत्र का उच्चारण करती है. 

Advertisement
Advertisement

सोहा अली खान कहती हैं कि उनकी दो साल की बेटी को सभी त्योहार बेहद पसंद हैं. वह सभी त्यौहारों को मनाती हैं और इनाया को उनके महत्व के बारे में भी बताती रहती हैं और इनाया ध्यान से सुनती है. बता दें कि सोहा और उनके पति कुणाल खेमू अपनी बेटी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करते रहते हैं.    

Advertisement

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट