दर्शील सफारी -“मुझे लगा किसी ने मेरे पर जासूसी की है”

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ दर्शील सफारी सबको याद होंगे, लेकिन अब बड़े होने के बाद वो नजर आ रहे हैं उनकी नई वेब सीरीज ‘गेमरलोग’ में, जहां वो ई-गेम्स की दुनिया में रमे नजर आयेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दर्शील सफारी -“मुझे लगा किसी ने मेरे पर जासूसी की है”
नई दिल्ली:

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘तारे जमीन पर' दर्शील सफारी सबको याद होंगे, लेकिन अब बड़े होने के बाद वो नजर आ रहे हैं उनकी नई वेब सीरीज ‘गेमरलोग' में, जहां वो ई-गेम्स की दुनिया में रमे नजर आयेंगे. पर सोचने वाली बात ये है कि दर्शील का नाम ही इस किरदार के लिए क्यों सोचा गया? ‘तारे जमीन पर' को करीब 18 साल हो गए हैं, और जब कोई भी निर्माता या कास्टिंग डायरेक्टर किसी को कास्ट करना चाहता है, तो आसपास काम कर रहे या हाल की सीरीज या फिल्मों में नजर आए लोग जल्द ही दिमाग में आते हैं. फिर दर्शील की कास्टिंग कैसे हुई? और क्या दर्शील गेमिंग की दुनिया को जानते थे? NDTV ने बात की दर्शील सफारी और इस सीरीज की सह-निर्माता नीता शाह से.

दर्शील से जब पूछा गया कि उन्हें गेमिंग सीखनी पड़ी क्या, तो उन्होंने कहा, “मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ कि जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं बार-बार टाइटल पेज देख रहा था कि राइटर का नाम क्या है. क्योंकि ये कर्मण्य आहूजा ने लिखी है स्टोरी, साथ ही इसमें तीन बहुत यंग राइटर्स हैं, अली, वीर और अंकुश. इन्होंने इसका ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखा है. मैं बार-बार इसलिए चेक कर रहा था, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी लाइफ पर किसी ने स्पाई किया है. क्योंकि मैं एक गेमर रहा हूं बचपन से बचपन से ही यानी के करीब 4 या 5 साल की उम्र से. 

दर्शील ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मेरे पिता बहुत गेम खेलते थे, उन्हें स्पोर्ट्स बहुत पसंद थे. इंडोर, आउटडोर सभी कुछ बहुत खेलते थे. पता है ना, वो जो स्टिक आती थी अटारी की मेरा जुड़ाव वहीं से है. फिर जैसे-जैसे नए कंसोल्स आते गए, मैंने उन्हें खरीदता रहा. लगभग 2012 या 2013 तक, मैंने सारे कंसोल खरीदे हैं और मैंने बहुत खेला है. मतलब, मेरी लाइफ का बहुत टाइम वेस्ट किया वहां पर और बहुत एंजॉय भी किया है. जब ये स्टोरी आई मेरी तरफ, जैसा मैंने आपको बताया मुझे बिलीव नहीं हो रहा था कि यार, इस कहानी से मैं कितना ज्यादा रिलेट करता हूं.”

Advertisement

जब इस सीरीज की सह-निर्माता नीता शाह से दर्शील को कास्ट करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहूंगी कि जो मेरे पार्टनर हैं अभिनय देव, वो एक बहुत ही जाने-माने फिल्म निर्देशक हैं. और उन्होंने इस सीरीज को मेरे साथ प्रोड्यूस किया है. वो क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी हैं, और इस सीरीज का निर्देशन आर्या देव ने किया है. हम तीनों बैठे थे, और जब कलाकारों की कास्टिंग का समय आया, तो जैसा कि आपने कहा कि बहुत सोच-विचार करना पड़ता है कि किसे लिया जाए वैसा ही हुआ. जो यह किरदार है रघु, हमें इसके लिए ऐसा अभिनेता चाहिए था जो साफ तौर पर युवा दिखे, यानी 17, 18 या 19 साल का लगे. एक अच्छा अभिनेता हो और जो किरदार वह निभा रहा है, वो बहुत मासूम है, संवेदनशील है, लेकिन साथ ही साथ, जब उसकी टीम को उसकी जरूरत होती है, तो वह पूरी ताक़त से टीम के लिए खड़ा होता है. तो जब हम ये सब सोच रहे थे, हमारे तीनों के जेहन में जो पहली पसंद आई वो थे दर्शील.” ‘गेमरलोग' 12 जुलाई को अमेजन एमएक्स प्लेयर पे रिलीज हुआ है और इसके रिलीज के चार दिनों में ही इसकी व्यूअरशिप 1.4 मिलियन थी, जो कि अब तक काफी बढ़ चुकी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India