दारा सिंह और किंग कॉन्ग की फइट
नई दिल्ली:
दिवंगत एक्टर दारा सिंह (Dara Singh) का आगामी शुक्रवार को बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 19 नवंबर साल 1928 को पंजाब के धरमूचक में हुआ था. दारा सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रेसलिंग के लिए भी खूब याद किए जाते हैं. कुश्ती प्रतियोगिताओं के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक दारा सिंग और किंग कॉन्ग (King Kong) के बीच फाइट को हमेशा याद किया जाता है. इस मैच में दारा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग 200 किग्रा के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था.
Featured Video Of The Day
Sarfaraz Khan Controversy: Cricket के नाम पर हिंदू-मुसलमान? क्योंकि नेम इज 'खान'? | Kachehri