दारा सिंह ने जब 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था- देखें Video

दारा सिंह (Dara Singh) और किंग कॉन्ग (King Kong) के बीच हुई फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दारा सिंह और किंग कॉन्ग की फइट
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर दारा सिंह (Dara Singh) का आगामी शुक्रवार को बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 19 नवंबर साल 1928 को पंजाब के धरमूचक में हुआ था. दारा सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रेसलिंग के लिए भी खूब याद किए जाते हैं. कुश्ती प्रतियोगिताओं के इतिहास में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक दारा सिंग और किंग कॉन्ग (King Kong) के बीच फाइट को हमेशा याद किया जाता है. इस मैच में दारा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग 200 किग्रा के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था.

Featured Video Of The Day
Kerala में Port, UP में Air Show, Record GST और Sensex 80000 पार, केरल से UP तक 'नए भारत' की धमक