21 साल में चार बार हनुमान बना ये एक्टर, कभी करता था पहलवानी, रह चुका है सांसद भी

दारा सिंह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने हनुमान का किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने 21 साल में चार बार हनुमान का किरदार निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
21 साल में चार बार हनुमान बना ये एक्टर, कभी करता था पहलवानी
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म की पहली झलक हाल ही में फैंस को दिखाई गई थी. जिसमें रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. दोनों की झलक फैंस को दिख गई है. फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. सनी देओल को हनुमान के किरदार में देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. मगर क्या आपको पता है दारा सिंह हनुमान का किरदार निभाकर फेमस हुए थे. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था. दारा सिंह ने अपने फिल्मी करियर के 4 बार हनुमान का किरदार निभाया है. चारों बार उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला है.

21 साल में बने चार बार हनुमान

दारा सिंह ने 1976 से लेकर 1997 तक अलग-अलग चार फिल्मों और सीरियल में हनुमान का रोल किया है. सबसे पहले वो फिल्म बजरंगबली में हनुमान के किरदार में नजर आए थे. उसके बाद उन्होंने 1988 में बीआर चोपड़ा की महाभारत में भी हनुमान का किरदार निभाया था. इसके बाद वो रामानंद सागर की रामायण में भी हनुमान के किरदार में नजर आए थे. रामायण में हनुमान बनकर दारा सिंह घर-घर में छा गए थे. दारा सिंह ने हनुमान बनने के लिए बहुत मेहनत की थी. उन्होंने नॉनवेज तक खाना छोड़ दिया था.
 

पहलवानी करते थे दारा सिंह

दारा सिंह ने एक्टिंग करने से पहले पहलवानी की थी. उन्होंने सिंगापुर में हरमान सिंह से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी. उन्हें चैम्पियन ऑफ मलेशिया का खिताब भी मिला था. दारा सिंह ने पांच सालों तक दुनियाभर के पहलवानों को धूल चटाते है. वो भारतीय कुश्ती के चैंपियन बने थे. दारा सिंह की कुश्ती का दबदबा इतना रहा था कि उनके सामने किंग कॉन्ग भी नहीं टिक पाए थे. दारा सिंह हर जगह छाए रहते थे. उन्हें लोग बहुत पसंद करते थे. वह राज्य सभा के मनोनित सांसद भी थे.

Featured Video Of The Day
GST घटा तो आपकी रोज की चीजों पर कितना घटेगा दाम? | PM Modi | NDTV India
Topics mentioned in this article