पिछले कुछ सालों में दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और अंधाधुन जैसी फ़िल्मों ने चीन में करोड़ों की कमाई की है. उसी तरह आरआरआर और पुष्पा 2 ने जापान और बाकी एशियाई देशों में भी अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन इन सारे ब्लॉकबस्टर की परफॉर्मेंस भी फीकी पड़ जाती है जब एक छोटी-सी क्राइम थ्रिलर फिल्म की बात आती है. ये एक ऐसी फिल्म है जो करीब 54 साल पहले बनी थी. लेकिन आज भी हिंदी सिनेमा की शानदार मूवीज में गिनी जाती है. इस मूवी का नाम है कारवां. जो एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर मूवी है.
चीन में बना रिकॉर्ड
इस फिल्म में जीतेन्द्र और आशा पारेख लीड रोल में थे. नासिर हुसैन की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडिया में सुपरहिट फिल्मों में से एक है. जो 3.6 करोड़ रु की कमाई के साथ 1971 की छठी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी. इसके बाद फिल्म को चीन में रिलीज किया गया. फिल्म भारत में रिलीज होने के करीब आठ साल बाद चीन में रिलीज की गई. दिलचस्प बात ये है कि तब भी फिल्म ने जबरदस्त कारनामा कर दिखाया. फिल्म के चीन में 8.8 करोड़ टिकट बिके. उस दौर में चीन में कोई भी विदेशी फिल्म ऐसा रिस्पॉन्स हासिल नहीं कर सकी थी. इसलिए इसे एक रिकॉर्ड माना गया. चीन में फिल्म के टोटल फुटफॉल तीस करोड़ तक पहुंच गए थे. इतना ही नहीं फिल्म ने देश में ही शोले का रिकॉर्ड तोड़ा था और सोवियत यूनियन में आवारा का.
आज भी नहीं है कोई तोड़
आज जब लोग दंगल, आरआरआर या पुष्पा 2 के ग्लोबल सक्सेस की बात करते हैं, तो कारवां का नाम अक्सर मिस हो जाता है. दंगल ने चीन में 238 मिलियन डॉलर कमाए और 4.31 करोड़ टिकट्स बेचे. ये रिकॉर्ड कारवां की कमाई और टिकट की बिक्री के सातवें हिस्से के बराबर ही है. आरआरआर ने अमेरिका और जापान में मिलाकर 20 मिलियन डॉलर के आसपास कमाए. लेकिन टोटल फुटफॉल सिर्फ 30 लाख रहा. पुष्पा 2, जो हाल के सालों की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म मानी जा रही है, उसने इंडिया में 6 करोड़ और ओवरसीज में करीब 1 करोड़ टिकट्स बेचे. लेकिन ये नंबर भी कारवां के आगे कुछ नहीं हैं.