नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में शुमार 2 घंटे 41 मिनट की फिल्म, पुष्पा 2- धुरंधर भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, 9 साल पहले रिलीज हुई थी सच्ची कहानी

नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रही है. 2 घंटे 41 मिनट की यह फिल्म नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में जगह बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में 9 साल पुरानी फिल्म दंगल कर रही है ट्रैंड
नई दिल्ली:

ओटीटी के दौर में जहां हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सालों बाद भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. इन दिनों नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में एक ऐसी ही फिल्म शामिल है, जिसकी लंबाई करीब 2 घंटे 41 मिनट है और जिसे रिलीज हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि हाल में आई बड़ी बजट की फिल्मों और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद कोई भी फिल्म इसका रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई. दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

कौन सी है ये रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर कौन सी फिल्म 9 साल बाद भी नेटफ्लिक्स पर राज कर रही है, तो बता दें कि ये आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो इतिहास रचा ही था, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इसका जादू कायम है. पुष्पा 2 और धुरंधर जैसी चर्चित फिल्मों के बावजूद दंगल का टॉप 10 में बने रहना इसकी पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है.

महावीर फोगाट और बेटियों की सच्ची कहानी

दंगल की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता समाज की रूढ़ियों से लड़ते हुए अपनी बेटियों को कुश्ती के अखाड़े तक पहुंचाता है. बेटियों का संघर्ष, पिता का सख्त अनुशासन और जीत का सफर दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देता है. यही वजह है कि ये फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आती है.

आमिर खान की दमदार एक्टिंग और निर्देशन

फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग को आज भी उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में गिना जाता है. उन्होंने अपने किरदार के लिए न सिर्फ फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया बल्कि एक सख्त लेकिन भावुक पिता की भूमिका को बखूबी निभाया. नितेश तिवारी का निर्देशन, मजबूत स्क्रिप्ट और बेहतरीन डायलॉग्स फिल्म को और खास बनाते हैं.

9 साल बाद भी क्यों बना हुआ है क्रेज

दंगल सिर्फ एक स्पोर्ट्स फिल्म नहीं बल्कि हिम्मत, मेहनत और सपनों की कहानी है. शायद यही वजह है कि 9 साल बाद भी दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देखना पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि अच्छी कहानी और सशक्त अभिनय का असर समय के साथ कम नहीं होता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
दिल्ली में 15 करोड़ की डिजिटल अरेस्ट लूट, बुजुर्ग की यह आपबीती होश उड़ा देगी
Topics mentioned in this article