दंगल की इस एक्ट्रेस को सेट पर पता चला उसे पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, लोगों ने सोचा ड्रग्स लेती है....

आमिर खान की दंगल फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसके बारे में उन्हें दंगल के सेट पर पता चला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फातिमा सना शेख को दंगल के सेट पर पता चला था उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं
नई दिल्ली:

आमिर खान की दंगल फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. उन्होंने अपने शुरूआती डर के बारे में बताया कि कैसे वह सुर्खियों में रहते हुए उन्होंने अपनी स्थिति को कैसे संभाला. फातिमा ने बताया कि वह अक्सर सार्वजनिक रूप से होने वाले दौरे से बचने के लिए किसी इवेंट्स में जाने से बचती थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने इस बीमारी से निपटना सीखा, जिसके बारे में अब वह खुलकर बात कर रही हैं. 

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, "दंगल की शूटिंग के दौरान मुझे मिर्गी का पता चला. पहले तो मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं थी कि मुझे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली. मुझे डर था कि लोगों के सामने मुझे मिर्गी का दौरा पड़ सकता है. मिर्गी को लेकर बहुत कलंक है. लोगों को लगता है कि आप या तो ड्रग्स ले रहे हैं, लाइमलाइट में रहना चाहते हैं, या भूत-प्रेत से जूझ रहे हैं और आपको इनसे दूर रहना चाहिए."

फातिमा ने बताया कि ज्यादात्तर लोग मिर्गी के बारे में जानते नहीं और इससे कैसे डील करें इसके बारे में कम जानकारी रखते हैं. अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, क्योंकि मैं अपनी मेडेसिन समय पर नहीं ले रही थी. इसलिए मुझे दौरे ज्यादा पड़ते थे. मैं दवाइयां नहीं लेना चाहती थी. मैं न केवल लोगों से लड़ रही थी, बल्कि दवाइयों से भी लड़ रही थी. मुझे लगा कि नॉर्मल लाइफ में मुझे उनकी ज़रूरत नहीं है."

इसके अलावा एक्ट्रेस ने उन्हें समझने के लिए पैपराजी का शुक्रिया करते हुए कहा, "मुझे हफ़्ते में एक या दो बार दौरे पड़ते थे और इससे पहले चिंता बहुत ज्यादा होती थी. चमकती रोशनी मिर्गी के लिए एक जाना-माना ट्रिगर है, हालांकि ये हमेशा दौरे का कारण नहीं बनती. लेकिन, मैं इतना डर ​​गई थी कि मैंने इवेंट और स्क्रीनिंग में जाना बंद कर दिया. आखिरकार, मैंने पैपराज़ी को अपनी स्थिति के बारे में बताया, और वे उन्होंने मुझे समझा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब मैं आस-पास होती तो वे फ़्लैशलाइट का इस्तेमाल नहीं करते. कभी-कभी, मेरे को स्टार्स समझ नहीं पाते, लेकिन पैपराजी समझ जाते थे."

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Protest: Jaipur में भड़का गुस्सा 12 बच्चों की जान, Kaysons Pharma बंद करो के नारे