ये क्या हुआ सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ ! बीच रास्ते टूटी सैंडल तो कैमरे के सामने देने लगीं ऐसे रिएक्शन

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे हैं, जिन्हें बहुत बार बुरे अनुभव का सामना करना पड़ता है. बहुत बार यह अनुभव पैपराजी के कैमरे का सामने भी होते हैं, जिन्हें देखकर फैंस सहित सितारे भी हैरान हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डेजी शाह की बीच रास्ते टूटी सैंडल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे हैं, जिन्हें बहुत बार बुरे अनुभव का सामना करना पड़ता है. बहुत बार यह अनुभव पैपराजी के कैमरे का सामने भी होते हैं, जिन्हें देखकर फैंस सहित सितारे भी हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ सलमान खान की एक अभिनेत्री के साथ हुआ है. इस अभिनेत्री का नाम डेजी शाह है. डेजी शाह का पैपराजी के कैमरे के सामने ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद वह खुद हैरान हो गईं. दरअसल उनकी सैंडल टूट गई, जिसके बाद वह अलग तरह का रिएक्शन देने लगीं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेजी शाह का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें ब्लैक जींस और क्रॉप टॉप में देखा जा सकता है. वह जुहू के सिनेमाघर में अंदर जा रही होती हैं, तभी डेजी शाह की सैंडल टूट जाती है. जिसे देखकर वह भी हैरान हो जाती हैं. डेजी शाह कहती हैं, 'सच में.' वह फिर पैपराजी से कहती हैं, 'अब यह दिखाओगे न आप लोग, है ना ?

इसके बाद डेजी शाह कहती हैं 'कोई बात नहीं होता' और फिर अपनी सैंडल उतारने लगती हैं. वह अलग तरह के फेस बनाकर रिएक्शन देने लगीं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में लिखा, 'चोर बाजार से लोगी तो यही होगा.' दूसरे ने लिखा, 'सस्ती हील ही क्यों ली आपने.' अन्य ने लिखा, 'सरोजनी नगर की  150 रुपये वाली सैंडल.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?